गरीबों को दर दर भटका रही है ‘चिराग योजना’ …………. पर प्राइवेट स्कूलों में नहीं हो रहा ऐडमिशन।

गुरुग्राम : गुरुग्राम के समाजसेवी इंजीनियर गुरिंदरजीत सिंह अर्जुन नगर ने ‘चिराग योजना’ पर बताया कि कहां मिल रहा है चिराग़ योजना से गरीब बच्चों को एडमिशन। कई स्कूल नही दे रहे एडमिशन। और आवेदन पत्र ज्यादा मिलने का बहाना बना रहे हैं।

गुरिंदरजीत सिंह कहा कि बीजेपी सरकार की सारी योजनाएं सिर्फ जुमला ही है। धरातल पर ऐसी योजनाओं का कोई अस्तित्व नहीं। जब सरकार ने ‘चिराग योजना’ की घोषणा की तो सभी को अच्छा लगा। इस से गरीब परिजनो को एक उम्मीद मिली कि अब उनके बच्चें भी प्राइवेट स्कूलों में पढ़ पाएंगे। इस के लिए वे ‘चिराग योजना’ विश्वास करके प्राइवेट स्कूलों में जा के ऐडमिशन फॉर्म भरने लगे। पर आज स्थिति ऐसी है कि कई परिजन अपने बच्चो के भविष्य के लिए घंटों लाइनों में लगे रहे। पर जब एक स्कूल में सीट न मिली तो दुसरे स्कूल गए। ज्यादातर परिजनो ने कहा कि वे अपनी दिहाड़ी मजदूरी छोड़ स्कूलों में जा रहे है पर बच्चों को ‘चिराग योजना’ से एडमिशन नही हो रहा। गुरिंदरजीत सिंह ने सरकार और प्रशासन को गुहार लगाई कि परिजनो की दिक्कतो को दूर किया जाए और ‘चिराग योजना’ को धरातल पर सही तरीके से उतारे और बच्चो का एडमिशन कराने में परिजनों की मदद करे।

error: Content is protected !!