भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक गुरुग्राम। आज जिला प्रशासन और पुलिस की संयु़क्त कार्यवाही में 45 बसों की जांच की गई, जिनमें 16 बसों का चालान किया गया और 11 बसों को इंपाउंड किया गया, क्योंकि वे मानकों पर खरी नहीं उतर रही थीं। इस प्रकार यदि अनुमान लगाएं तो स्कूलों की अधिकांश बसें मानकों पर खरी नहीं उतरतीं। 45 में से 27 बसें गलत पाई गईं। 18 ही ठीक मिलीं। अब यह तो नहीं ज्ञात हुआ कि ये बसें किन स्कूलों की थीं। खैर, जो भी है स्थिति है बड़ी भयावह। Post navigation डीसी निशांत कुमार यादव के आदेश पर स्कूल बसों की जांच के लिए 13 व 14 अप्रैल को चलेगा व्यापक जांच अभियान गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि कहां मिल रहा है चिराग़ योजना से गरीब बच्चों को एडमिशन ?