— प्रदेश प्रभारी औमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में प्रदेश चुनाव संचालन समिति की बैठक में हुआ मंथन — दिल्ली की जनता मोदी जी के साथ, सभी सातों सीटों पर खिलेगा कमल – बोले धनखड़ चंडीगढ़ , 8 अप्रैल । दिल्ली की जनता मोदी जी के साथ है। हमारे कार्यकर्ता हर बूथ पर कमल खिलाने के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में उतर गए हैं। दिल्ली प्रदेश प्रभारी औमप्रकाश धनखड़ ने चुनाव संचालन समिति की बैठक उपरांत यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जर्नादन का भरपूर आशीर्वाद भाजपा के प्रत्याशियों को मिल रहा है। वे स्वंय पिछले दो दिन चुनाव प्रचार में रहे हैं। देश की जनता के साथ दिल्ली की जनता ने भी फिर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। अब पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि हर मतदाता के पास पंहुचकर शालीनता के साथ कमल का बटन दबाने का आह्वान करें । धनखड़ ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने अति आत्मविश्वास से बचना है और हर मतदाता तक पंहुचना है। चुनावी मैदान में जो आखिरी तक लड़ता है वहीं जीतता है। दिल्ली प्रदेश प्रभारी ने हर लोकसभा सीट की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की और सभी तरह की चुनावी प्रक्रियाओं पर मंथन किया, जो भाजपा को बड़ी जीत की ओर अग्रसर करती हंै। बैठक में सह प्रभारी डॉ अलका गुर्जर,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, संगठन महामंत्री पवन राणा, संयोजक अजय महावर, सह संयोजक राजीव बब्बर, सहसंयोजक योगिता सिंह, सहसंयोजक गजेंद्र यादव ने अपने अपने विचार रखे। दिल्ली प्रदेश प्रभारी श्री धनखड़ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के पास मतदाताओं को बताने के लिए केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार के अनेक ऐतिहासिक कार्य हैं जो आजादी के बाद कांग्रेस अपने 60 वर्ष के शासन काल में नहीं कर पाई और मोदी जी ने पिछले दस वर्षों में ही कर दिखाए। गुलामी के प्रतीक जार्ज पंचम की प्रतिमा को हटाकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करना, राजपथ को कर्तव्य पथ बनाना, शहीद सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक स्थापित करना, हर पात्र के घर रसोई गैस, स्वच्छता अभियान, हर घर शौचालय, जीवन बीमा योजनाएंं, आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों का फ्री ईलाज, किसानों के खातों में सीधे पैसे भेजना, फसलों की एमएसपी बढ़ाना, फसल लागत मूल्य का डेढ़ गुणा लाभकारी मूल्य देना , दिल्ली को द्वारका एक्सप्रेस वे की सौगात, दिल्ली को देश के अन्य शहरों से जोड़ने वाले राजमार्गों का सुधारीकरण, केजीपी -केएमपी एक्सप्रेस वे सहित अनेक गरीब, युवा, महिला, किसान, मजदूर उत्थान के कार्य हुए हैं। जिनसे इन वर्गों का जीवन सरल हुआ है। श्री धनखड़ ने कहा कि पिछले दस वर्षों में व्यवस्था परिवर्तन का काम हुआ है और देश का विश्व में मान सम्मान बढ़ा है। यही वजह है कि देशभर से एक ही आवाज आ रही है, इस बार भाजपा 400 पार और फिर से मोदी सरकार । Post navigation नेफिस सिस्टम से दो डेड बॉडीज की पहचान, अपराधियों के 16470 फिंगर प्रिंट नेफिस में हुए अपडेट चौ0 बीरेन्द्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने से किसान वर्ग में भाजपा का जनाधार सिमट कर रह जायेगा : विद्रोही