आप’ ने आरोप लगाया था कि संबंधित प्राधिकारियों से दो चुनावी कार्यक्रमों की अनुमति मांगने वाले उसके आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया और जवाब में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया । इस मामले में हरियाणा सरकार ने कैथल में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) की जिम्मेदारी संभाल रहे सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को सस्पेंड कर दिया है । चंडीगढ़ – आम आदमी पार्टी के दो चुनावी कार्यक्रमों की इजाजत मांगने वाले आवेदन को अस्वीकार करने और जवाब में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है । आप के आरोपों के एक दिन बाद शनिवार को हरियाणा सरकार ने कैथल के उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट-सह-सहायक निर्वाचन अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) अधिकारी ब्रह्म प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । आदेश में कहा गया है कि निलंबन की अवधि के दौरान प्रकाश का मुख्यालय चंडीगढ़ में हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव के कार्यालय में रहेगा और वह मुख्य सचिव की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे । ‘आप’ ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि संबंधित प्राधिकारियों से दो चुनावी कार्यक्रमों की अनुमति मांगने वाले उसके आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया और जवाब में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया । कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे आप की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 7 अप्रैल को होने वाले दो चुनाव कार्यक्रमों के लिए अनुमति मांगी थी । गुप्ता ने आरोप लगाया, ‘हमें जो जवाब मिला, उसमें एक मामले में लिखित रूप से उल्लेख किया गया था कि अनुमति अस्वीकार कर दी गई है । दूसरे मामले में, उस कॉलम में गालियां लिखी गई थी, जहां अनुमोदन या अस्वीकृति के कारण दिए जाने थे.’ पता चला कि कैथल में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) की जिम्मेदारी संभाल रहे सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ब्रह्म प्रकाश के कार्यालय में एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने कथित तौर पर ‘आप’ को जिले में चुनावी रैलियां आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार करते हुए ‘अनुचित भाषा’ का इस्तेमाल किया, इसके बाद एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने अपने कार्यालय के पांच कंप्यूटर ऑपरेटरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और पुलिस को गहन जांच करने का भी निर्देश दिया। Post navigation प्रदेश प्रभारी धनखड़ ने दिल्ली में किया चुनाव प्रचार का आगाज कांग्रेस का नेतृत्व ही भ्रष्टाचारी है : मनोहर लाल