दी ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन हरियाणा जिला कन्वैंशन में जिला कमेटी का चुनाव सम्पन्न सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया दी ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन हरियाणा सम्बन्धित आल इंडिया रोड़ ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन का जिला स्तरीय सम्मेलन पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में जवाहरलाल सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में यूनियन की जिला कमेटी का चुनाव सर्व सम्मति से हुआ। जिला कमेटी में जवाहरलाल सैनी को संयोजक, वेदप्रकाश यादव को सह संयोजक के अलावा यादवेन्द्र फोगाट, बलबीर सैनी,राजकुमार जांघू,बलकेश यादव, बिजेंद्र सिंह,पवन कुमार, सुरेंद्र ढाका, मनोज कुमार सीटू, सुरेंद्र मान, नेकीराम, संदीप भाक्कर,रामभज शर्मा, राजेश तलवार व उपेंद्र मलिक को जिला कमेटी सदस्य चुना गया। सम्मेलन में केंद्र सरकार द्वारा बनाई भारतीय न्याय संहिता में कड़ी सजा व जुर्माने से नाराज ड्राइवर्स व वाहन चालको ने लोकसभा चुनावों में भाजपा का विरोध करने का एलान कर दिया है। इसके साथ ही कानून में बदलाव व सामाजिक सुरक्षा की मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों को ज्ञापन देने का फैसला लिया है। हिट एंड रन कानून रद्द करने बारे सभी राजनीतिक दलों से अपने घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की गई। दी ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन हरियाणा (1853) के राज्य प्रधान सरबत सिंह पूनिया व सीटू के जिला सचिव मनोज कुमार ने सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि संसद में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की जगह बनाई गई भारतीय न्याय संहिताओ (बीएनएस) को गृह मंत्रालय ने एक जुलाई 2024 से लागू कर दिया है। इसकी धारा 106 (1) में ड्राईवर व वाहन चालकों को दुर्घटना होने पर पांच साल की सजा का प्रावधान कर दिया है। जबकि पहले वाले कानून में यह सजा दो साल या जुर्माने की थी। इसके साथ ही न्याय संहिता की धारा 106 (2) में 10 साल की सजा व जुर्माने का कड़ा प्रावधान कर दिया है। इन दोनो धाराओं में बढ़ाई गई सजाओ व जुर्मानों के विरोध में नव वर्ष पर ड्राइवर्स के आंदोलन के दवाब में सरकार ने सभी पक्षो से बात कर कानून में संशोधन करने का वायदा किया था। परंतु सरकार ने जंहा ट्रांसपोर्ट वर्कर्स की फेडरेशनों से कोई बात करनी उचित नही समझी वंही बजट सत्र में भी ड्राईवर विरोधी कानून में बदलाव का कोई संशोधन या रद्द करने का प्रस्ताव लेकर नही आई। इससे सरकार की मंशा का साफ पता चलता है। नोटिफिकेशन में 106(2) पर फिलहाल लगाई गई रोक ड्राइवर्स को गुमराह करने की चाल है ताकि चालक लोकसभा चुनावों में भाजपा का विरोध न कर सके। उन्होंने कहा ट्रांसपोर्ट वर्कर्स सरकार के अब किसी बहकावे में आने वाले नही है। यादवेन्द्र फोगाट, जवाहरलाल सैनी व वेदप्रकाश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले दस सालों में ट्रांसपोर्ट सेक्टर व उसकी मुख्य धूरी ड्राइवर्स पर कई हमले बोले है। कार्पोरेट्स के मुनाफे बढ़ाने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट में कई बदलाव किए हैं जिनमे स्क्रैप पॉलसी, डीजल के रेट में बढ़ोतरी,भारी भरकम टोल टैक्स व इंश्योरेंस के प्रीमियम में बढ़ोतरी शामिल है। इसी प्रकार जंहा ड्राइवर्स पर चालान के दस गुणा तक रेट बढ़ाए गए वंही अब कड़ी सजाओ व जुर्माने के कानून थोंप दिए गए है। जबकि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 85% यात्रियों और 66% माल को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का काम केवल सड़क परिवहन से होता है। जिसमें ड्राइवर्स का मुख्य रोल है। परंतु देश हित मे काम कर रहे इन वाहन चालकों को जेलों में डालने के लिए तो कड़े से कड़े कानून बनाए जा रहे है। परंतु उनकी सुरक्षा व मान-सम्मान के लिए सरकार चुप्पी साधे हुए है। हर दिन पुलिस व परिवहन अधिकारियों द्वारा सरेआम ड्राईवर को अपमानित किया जाता है। उनसे खुल्लम खुल्ला लूट खसूट तो आम बात हो गई है। ड्राइवर्स के काम के कोई घण्टे निश्चित नही है। ईएसआई व पीएफ की कोई सुविधा नही है। यंहा तक कि आजादी के 75 साल बाद भी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले ड्राइवर्स के लिए कोई सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था नही है। इन हालात में आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन की 27 व 28 फरवरी को केरल में हुई बैठक में इन काले कानून को वापिस लिए जाने एवं अन्य मांगों को लागू करवाने के लिए लगातार जन-जागरण अभियान चलाने तथा सभी राजनीतिक दलों को ड्राइवर्स की मांगो का ज्ञापन देने का फैसला लिया गया है। आज जिला स्तरीय कन्वैंशन में 30 अप्रैल तक यूनियन सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। ट्रांसपोर्ट वर्कर्स की मांगो में मुख्य रूप भारतीय न्याय संहिता 106(1) व (2) को वापिस लिया जाए। इस बारे आवश्यक संशोधन संसद में पारित किया जाए। असंगठित क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट वर्कर्स पर न्यूनतम वेतन 26 हज़ार रु.लागू करने। ईएसआई व पीएफ की सुविधा को लागू करते हुए 60 वर्ष की उम्र पर 10 हज़ार रुपए पेंशन की व्यवस्था करने। ड्राईवर कल्याण बोर्ड का गठन करने। मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के संशोधनों को वापिस लेने। डीजल, टोल व इंश्योरेंस प्रीमियम की बढ़ाई गई दरें वापिस लेने। ड्राइवरो व ग्राहकों के हितों की सुरक्षा के लिए ऊबर, ओला, रेडिपो के लिए भारत सरकार वैकल्पिक एप तैयार करे। वाहन स्क्रैप पॉलसी को आवश्यक की बजाए वैकल्पिक बनाया जाए। रोड़ ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन को मजबूत ओर विकसित किया जाए। इलेक्ट्रिक बसों की खरीद, रखरखाव व संचालन के लिए सरकारी परिवहन विभाग को वित्तीय सहायता देना शामिल है। Post navigation जब मेरे हर काम की आलोचना तो बुके क्यों लेता? डाॅ कमल गुप्ता हिसार से भजनलाल के बेटे को उतार सकती है कांग्रेस