पटौदी क्षेत्र के गांवों में ओलावृष्टि से किसानों की पकी-पकाई फ़सल हुई बर्बाद

गुरुग्राम, 30 मार्च, 2024 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि शुक्रवार को ओलावृष्टि, बारिस एवं एवं तेज हवाओं से गुरुग्राम ज़िला के पटौदी क्षेत्र के अनेक गांवों में किसानों की गेहूं व सब्जी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।ओलावृष्टि ने किसानों की कड़ी मेहनत एवं लागत से उगायी गई फसलों को पूरी तरह बर्बाद करके किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया।

पटौदी क्षेत्र के गाँव मऊ लोकरी, बहोडा खुर्द, महनियावास, बलेवा तथा अन्य अनेकों गांवों में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुक़सान हुआ है। उन्होंने कहा कि गेहूं की फ़सल पक कर पूरी तरह से तैयार हो गई थी और ऐसे समय में भारी ओलावृष्टि से फ़सलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं,जिससे किसानों को भारी नुक़सान हुआ है

उन्होंने सरकार से मांग की कि फसल के ख़राबे की तुरन्त प्रभाव से गिरदावरी करवा कर 50,000/- रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए।

error: Content is protected !!