शिमला – हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बागी पूर्व विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है । इन 6 बागी पूर्व विधायकों में राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्र दत्त लखनपाल और देवेंद्र कुमार शामिल हैं । बता दें कि शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को वोट देने वाले 3 निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. करीब 25 दिन बाद हिमाचल लौटे इन निर्दलीय विधायकों ने शिमला में विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा । हमीरपुर सदर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, नालागढ़ से केएल ठाकुर और देहरा से होशियार सिंह ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था । इस दौरान इनके साथ सूबे के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद थे, बताया जाता है कि सभी चार्टेड प्लेन से दिल्ली से शिमला पहुंचे थे । राज्यपाल से की थी मुलाकात हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 3 निर्दलीय सदस्य देहरा विधानसभा क्षेत्र से होशियार सिंह, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से केएल ठाकुर और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से आशीष शर्मा ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की थी । इन विधायकों ने राज्यपाल को जानकारी दी कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष से उनकी भेंट नहीं होने के कारण उन्होंने अपने त्यागपत्र विधानसभा के सचिव को दिया है । Post navigation विपक्ष का दमन ही भाजपा का एकमात्र मकसद : कुमारी सैलजा भाजपा सरकार लगातार आचार संहिता का कर रही है उल्लंघन: अभय सिंह चौटाला