गुरुग्राम: 22 मार्च 2024 – दिनाँक 21.03.2024 को गुरुग्राम पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने/बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार सहित निम्नलिखित 08 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की:- अरुण निवासी गांव माजरा (रेवाड़ी), 2. राहुल उर्फ टूना निवासी गांव शंकरपुर जिला गोपालगंज (बिहार), 3. ललित उर्फ राधे निवासी गांव दिनोद (भिवानी) : इन आरोपियों को CIA सोहना, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने थाना शहर सोहना, गुरुग्राम के एरिया से 03 पिस्टल, 02 डोगा व 20 जिंदा कारतूस सहित काबू किया। 2. आकाश उर्फ आशु निवासी गांव बामडोली (गुरुग्राम), 5. मोनू निवासी धारूहेड़ा (रेवाड़ी), 6. राजकुमार निवासी जैनाबाद (रेवाड़ी), 7. रवि निवासी सिवाना, (झज्जर) 8. अनिल निवासी खरकड़ा (रोहतक) : इन आरोपियों को उप-निरीक्षक जगमाल, प्रभारी पुलिस चौकी सैक्टर-93, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम के एरिया से 01 अवैध पिस्टल, 02 डोगा व जिन्दा 51 कारतूस सहित काबू किया। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उपरोक्त आठों आरोपियों के कब्जा से कुल 04 पिस्टल, 04 डोगा व 71 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी अरुण, राहुल व ललित भिवानी के दिनोद में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे तथा आरोपी आकाश, मोनू, राजकुमार, रवि व अनिल अपने आसपास के एरिया में ठेकेदारों से काम लेने, अवैध वसूली करने, अपना दबदबा बनाए रखने के लिए उपरोक्त हथियार रखते थे। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात कि आरोपी ललित उर्फ राधे के खिलाफ मारपीट करने के संबंध 02 अभियोग भिवानी में, एक्साईज एक्ट के तहत 01 अभियोग मध्य-प्रदेश में तथा आरोपी राहुल उर्फ टुंडा पर चोरी करने, शस्त्र अधिनियम के तहत के 02 अभियोग दिल्ली में अंकित हैं। आरोपी आकाश उर्फ आशु पर हत्या, मारपीट, डकैती, शस्त्र अधिनियम, अवैध वसूली करने के तहत 12 अभियोग गुरुग्राम में, प्रिजन एक्ट के तहत 01 अभियोग फरीदाबाद में तथा चोरी, जान से मारने की धमकी देने के संबंध में 01 अभियोग रेवाड़ी में अंकित है। आरोपी आरोपी मोनू उपरोक्त के खिलाफ 01 अभियोग राजस्थान में तथा मारपीट, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम के तहत 04 अभियोग गुरुग्राम में अंकित है। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से अवैध हथियार बरामद होने पर इनके खिलाफ संबंधित थानों में अलग-अलग कुल 02 अभियोग अंकित किए गए व आरोपियों को सम्बन्धित अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियोगों का अनुसंधान जारी है। Post navigation गाड़ियों की बैटरी चोरी करने वाला गिरोह काबू …… तीसरी बार पीएम बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नया इतिहास लिखने जा रहे : पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह