अंतर्राष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त, इंटरनेशनल क्रिकेटर अजय रात्रा, इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा, उप-महाधिवक्ता नरेन्द्र कौशिक, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान लोकेंद्र फौगाट उर्फ जोजो, साहिल हुड्डा एवम् अमित लाला सहित अनेक हस्तियों ने प्रकट की संवेदना।

रोहतक से भाजपा सांसद डॉ अरविन्द शर्मा, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने भी जनता कालोनी स्थित शर्मा निवास पहुंचकर जताया शोक।

रोहतक, 21 मार्च : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य एवं हरियाणा पुलिस के डीएसपी जोगेन्द्र शर्मा के पिताजी स्वर्गीय ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर शोक जताने के लिए अनेक बड़ी हस्तियां रोहतक पहुंची है।

वीरवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे अजय रात्रा आज रोहतक पहुंचे और जनता कालोनी स्थित शर्मा निवास पर पहुंचकर दिवंगत ओमप्रकाश शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको श्रद्धापूर्वक नमन किया और जोगेंद्र शर्मा और परिवार के अन्य सभी लोगों से मिलकर अपनी संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा का जीवन “सादा जीवन उच्च विचार” की सीख का बहुत बड़ा उदाहरण कहा जायेगा। वे आजीवन जमीन से जुड़े रहकर समाजसेवा में लगे रहे और उनसे जब भी टेलीफोन पर बात होती थी तो अंकल जी बड़ी ही सादगी और आत्मीयता से बातचीत करते थे, जो हमेशा याद आती रहेंगी। उनके अंदर अपनत्व की जो भावना थी उसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है शब्दों में बयान करना कठिन है।

वहीं, कुश्ती में अनेक बार अंतरराष्ट्रीय जगत पर भारत का नाम रोशन करने वाले दिग्गज खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने भी स्वर्गीय ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। रोहतक से भाजपा सांसद डॉ अरविन्द शर्मा, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने भी जनता कालोनी स्थित शर्मा निवास पहुंचकर जताया शोक। इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर दीपक निवास हुड्डा, उप-महाधिवक्ता नरेन्द्र कौशिक, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान लोकेंद्र फौगाट उर्फ जोजो, साहिल हुड्डा एवम् अमित लाला सहित कई बड़ी हस्तियां भी जनता कालोनी स्थित शर्मा निवास पर पहुंची और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

error: Content is protected !!