बेरोजगार युवकों की आत्महत्या सरकार की सबसे बड़ी विफलता

चंडीगढ़,19 मार्च। अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने नेता बदला है अपनी नीयत और नीति नहीं, हालात पहले जैसे है। बेरोजगार चरम पर है, आज भी एक बेरोजगार ने आत्महत्या की है, जो सरकार के लिए शर्मनाक है और सरकार की विफलता का प्रमाण है। इस चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखा कर रहेगी।

मीडिया को जारी बयान में उन्होंने कहा है कि भाजपा के नए ड्रामे से जनता को क्या मिला? युवाओं को न रोजगार मिला, जनता को सुशासन और न ही अपराधमुक्त प्रदेश मिला। फिर किस बात पर बीजेपी अपनी पीठ थपथपा रही है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के लिए बेरोजगारी शायद कोई मुद्दा ही नहीं है, प्रदेश की जनता पर ध्यान देने की बजाय नायब सरकार तो मंत्रिमंडल के विस्तार की तैयारियों में लगी है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश में बेरोजगारों का कोई हाल भी पूछने वाला नहीं।

कुमारी सैलजा ने कहा है कि भाजपा ने ऊपर का पोस्टर बदला है लेकिन अंदर वही पुराना काम ही चल रहा है। सरकार की न तो नीयत बदली है और न ही नीति। बीजेपी सरकार के कार्यकाल में नशा बढ़ा, अपराध, बढ़ा, भ्रष्टाचार बढ़ा। सरकारी संरक्षण में बड़े बड़े घोटाले हुए, जॉच के नाम पर सब दफन कर दिए गए।

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने का वायदा कर सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी आज रोजगार छीनने के साथ रोजगार खत्म कर रही है। रोजगार के नाम पर युवाओं को इजरायल भेज कर उन्हे मौत के मुंह में धकेल रही है। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नही है। प्रदेश की परेशान जनता ने बीजेपी को सबक सिखाने का मन बना लिया है, बस उसे चुनाव का इंतजार है।

error: Content is protected !!