हरियाणा में नायब सैनी कैबिनेट का विस्तार हुआ है. नायब सैनी कैबिनेट का यह पहला विस्तार है. मंगलवार शाम को हुए शपथ ग्रहण समारोह में कुल 8 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है.

चडीगढ़. हरियाणा में नायब सैनी कैबिनेट का विस्तार हुआ है. नायब सैनी कैबिनेट का यह पहला विस्तार है. अहम बात है कि अनिल विज को मंत्री नहीं बनाया गया है. हरियाणा में मंत्रिमंडल में कमल गुप्ता को मंत्री बनाया गया है. कमल गुप्ता ने संस्कृत में पद और गोपनीयता की शपथ ली.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम साढ़े चार बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ. सीएम नायब सैनी, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय समारोह में पहुंचे और उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सबसे पहले, डॉ. कमल गुप्ता हिसार से दूसरी बार लगातार विधायक बने हैं. वह मनोहर लाल सरकार में भी मंत्री थे. वैश्य समुदाय से आते हैं और पेशे से डॉक्टर हैं.

सीमा त्रिखा को मंत्री बनाया गया है. उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है. सीमा बड़खल विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक हैं. सीमा त्रिखा खुद ब्राह्मण परिवार से है, लेकिन शादी पंजाबी परिवार में हुई है. वह मनोहर पार्ट-1 सरकार में सीपीएस भी रह चुकी हैं.

महिपाल ढांडा (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार), असीम गोयल (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार), अभय सिंह यादव (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार),
श्री सुभाष सुधा (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) ने ली पद एवं गोपनियता की शपथ ली।

बिशम्भर सिंह बाल्मीकि (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) तथा संजय सिंह (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) ने ली पद एवं गोपनियता की शपथ ली।

हरियाणा में ‘नायब सरकार

नायब सैनी मुख्यमंत्री हरियाणा

कैबिनेट मंत्री

1:कंवरपाल गुज्जर
2:मूलचंद शर्मा
3:रणजीत सिंह
4:जेपी दलाल
5:डा. बनवारी लाल:
6: कमल गुप्ता

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

1:सीमा त्रिखा
2:महिपाल ढाडा
3:असीम गोयल
4:अभय यादव
5:सुभाष सुधा
6: संजय सिंह
7:विशंभर बाल्मिकी

error: Content is protected !!