टाउन पार्क के सुधार एवम नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास करवाकर लगभग 8 करोड़ रुपए के धन राशी बजट के दुरुपयोग को रोकने के लिए पार्क को तोड़ कर दोबारा बनाने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रोक लगवाए : समाजसेवी योगराज शर्मा

हिसार 17 मार्च : हिसार के ताऊ देवीलाल टाउन पार्क के सुधार एवम नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास करवाकर लगभग 8 करोड़ रुपए के धन राशी बजट के दुरुपयोग को रोकने के लिए हिसार के ताऊ देवीलाल टाउन  पार्क को तोड़ कर दोबारा बनाने पर रोक लगवाने के लिए   हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को समाजसेवी योगराज शर्मा ने पत्र भेजा। यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाड़ियों की खेल सुविधायाओ के लिए प्रयासरत समाजसेबी योगराज शर्मा ने जारी प्रैस रिलीज में दी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को  भेजे पत्र की प्रतिलिपि   राज्यसभा सांसद रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल  डॉक्टर डी पी  वत्स , हिसार लोकसभा सांसद बिरजेंदर सिंह  , हरियाणा विधान सभा के  डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा , हिसार के विधायक  डॉक्टर कमल गुप्ता , नगर निगम हिसार की पूर्व मेयर गौतम सरदाना , हिसार की 

आयुक्त  , हिसार के उपायुक्त व हिसार नगर निगम के आयुक्त  को भेजी है।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को  भेजे पत्र   में  समाजसेवी योगराज शर्मा ने लिखा है कि हिसार के ताऊ देवीलाल टाउन पार्क के वाकिंग ट्रैक टीक स्थिति सैर करने की हालात मे है जिस पर सुबह शाम हिसार की जनता घूम रही है   व फ्वारे  है व झरने टीक स्थिति में थे  ।  जनता  का दिया गया टैक्स का पैसा हिसार के ताऊ देवीलाल टाउन पार्क के सुधार एवम नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास करवाकर लगभग 8 करोड़ रुपए के धन राशी बजट के दुरुपयोग को रोकने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार के ताऊ देवीलाल टाउन  पार्क को तोड़ कर दोबारा बनाने पर रोक लगवाए। शर्मा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उम्मीद है कि इस प्रकार के बिना जरूरत जिन कार्यों की करवाने की जरूरत नहीं होती लेकिन विभागो द्वारा अप्रूवल करवा कर करवा दिया जाता है। इस तरह के लगभग 8 करोड़ रुपए के धन राशी बजट के दुरुपयोग को रोकने का कार्य करवाने से जहा जरूरत है जो कार्य बजट के अभाव में ग्रांट रिलीज न होने के कारण नहीं हो पाते  हरियाणा में उस प्रकार के कार्य करवाने में मदद मिलेगी। हिसार के 

 सिर्फ़ जरूरत है  वाकिंग ट्रैक पर घूमने वालो की सख्या भीड़ अधिक होने के कारण हिसार के ताऊ देवीलाल टाउन पार्क के वाकिंग ट्रैक जो लगभग वाकिंग ट्रैक दो मीटर का  है मौजूदा  वाकिंग ट्रैक को बिना तोड़े उसके दाएं बाएं उसके साथ में  महिलाओं व पुरुषो के लिए अलग अलग लगभग तीन तीन मीटर के दो वाकिंग ट्रैक बनवाने की जरूरत है। घूमने में होने जनता को होने वाली असुविधा से छुटकारा मिलेगा। हिसार के ताऊ देवीलाल टाउन पार्क के वाकिंग ट्रैक पर घूमने वालो को जो कार्य करवाने के दौरान लगभग एक साल वाकिंग ट्रैक पर घूमने से वंचित नहीं रहना पड़ेगा । 

  हिसार के ताऊ देवीलाल टाउन पार्क लाखो /करोड़ो रुपए  की कीमत का  सुन्दर सुन्दर व मजबूत झरना तोड़ दिया गया है कृपया करके उसको वैसा दोबारा बनवाने का शीघ्र अति शीघ्र कार्य करवाए।

error: Content is protected !!