गुड़गांव : 17 मार्च, 2024 – धारूहेड़ा में लांग लाइफ कंपनी में बायलर फटने से घायल श्रमिकों के प्रति गहरी संवेदना व सहानुभूति प्रकट करते हुए केंद्रीय श्रमिक संगठन— ए आई यू टी यू सी ने मैनेजमेंट की तरफ से बरती गई घोर लापरवाही की, जिसके कारण यह हादसा हुआ है, कड़े शब्दों में निंदा की है।

ए आई यू टी यू सी के राज्य प्रधान कामरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि दोषी मैनेजमेंट पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए। सभी श्रमिकों को मुफ्त इलाज दिया जाए। उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावर्ती ना हो उसके लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं।

ए आई यू टी यू सी का मानना है कि समय रहते श्रम विभाग मैनेजमेंट की तरफ से बरती जा रही लापवाही को नजरअंदाज नहीं करता और मैनजमेंट पर कारवाई की जाती तो यह जानलेवा हादसा नहीं घटता। परन्तु यह देखने में आ रहा है कि मैनेजमेंट बेलगाम होती जा रही हैं क्योंकि श्रम विभाग श्रमिकों के प्रति घोर उदासीन है। इस मामले में श्रम विभाग एवम् मैनेजमेंट की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच की जाए। सरकार ने तुरंत कदम नहीं उठाए तो ए आई यू टी यू सी अन्य श्रमिक संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन संगठित करेंगी।

error: Content is protected !!