हरियाणा में 25 मई को एक चरण में होगा मतदान, 4 जून को आएगा रिजल्ट

हरियाणा लोकसभा चुनाव और रिजल्ट की तारीख : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है।

हरियाणा की सभी 10 सीटों पर छठे चरण में 25 मई मतदान होगा । चुनाव परिणाम देशभर में एक साथ 4 जून को घोषित किया जाएगा. देशभर में लोकसभा चुनाव सात चरणों में करवाए जाएंगे

चंडीगढ़. लोकसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है. देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. हरियाणा की सभी 10 सीटों के लिए मतदान छठे चरण में होगा. इसके लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे । देशभर की लोकसभा सीटों के 4 जून एक साथ घोषित किए जाएंगे ।

हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए अधिसूचना 29 अप्रेल को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई रहेगी, 9 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। लोकसभा चुनावों से पहले हाल ही में हरियाणा राजनीतिक उठापटक हुई है यहां बीजेपी ने अपना सीएम बदल दिया है, इसका लोकसभा चुनावों में क्या असर पड़ेगा यह भी देखने वाली बात होगी?

You May Have Missed

error: Content is protected !!