पटौदी चौक, बसई रोड, बलदेव नगर, खांडसा रोड सहित स्कूलों के बाहर लगे हैँ कूड़े के ढेर गुडग़ांव, 11 मार्च (अशोक): शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। अधिकांश क्षेत्रों में मुख्य सडक़ों पर ही कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है, जिसमें आवारा पशु मुंह मारते देखे जा सकते हैं। उनके कारण यह कूड़ा पूरी सडक़ पर ही काफी दूर तक फैल जाता है। जिसके कारण आने-जाने वाले लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उन्हें इस कूड़े से गुजर कर ही गंतव्य तक जाना पड़ता है। यह समस्या अकेले पटौदी चौक, बसई रोड, बलदेव नगर, खांडसा रोड आदि की ही नहीं, अपितु शिवपुरी स्थित सेंट माइकल स्कूल की दीवार से लगती सडक़ पर भी कूड़े के ढेर जमा हैं। ऐसा ही हाल विभिन्न स्कूलों का भी है। उनके बाहर भी कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं। पटौदी चौक, बसई रोड व बलदेव नगर क्षेत्र के निवासी छोटे लाल प्रधान, रजीत कुमार, दलीप कुमार, रामेश्वर दयाल आदि का कहना है कि उनके क्षेत्रों में गंदगी की भरमार है। बलदेव नगर बस स्टॉप के सामने तो गंदगी भरी पड़ी है। लोगों को सडक़ पर फैली इसी गंदगी से मजबूर होकर गुजरना पड़ रहा है। क्षेत्रवासी इसकी शिकायत नगर निगम से भी कई बार कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। क्षेत्र के रामे प्रधान, तारकेश्वर राय, आलोक उपाध्याय, अजीत गिरि आदि का कहना है कि क्षेत्र में फैली गंदगी व कूड़े करकट के कारण चौबीसों घंटे दुर्गंध फैली रहती है, जिससे संक्रमित बीमारी होने का भय बना रहता है। सफाईकर्मी नियमित रुप से सफाई नहीं करते। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें मजबूर होकर सडक़ों पर उतरना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की ही होगी। Post navigation प्रधानमंत्री का हरियाणा प्रदेश के प्रति विशेष स्नेह: राव इंद्रजीत सिंह पूजा और करण ने जीती राष्ट्रीय मीडिया फैस्ट में न्यूज रिपोर्टिंग प्रतियोगिता, विकास की फोटोग्राफी रही सर्वश्रेष्ठ