अहीरवाल में विगत 25 दिनों से प्रधानमंत्री दूसरी बार उदघाटन के नाम पर सरकारी पैसों व सरकारी संसाधनों से 11 मार्च को गुरूग्राम में द्वारका एक्सप्रैस-वे उदघाटन के बहाने भाजपा की चुनावी सभा करेंगे : विद्रोही

भाजपा खट्टर सरकार हरियाणा रोडवेज की 1300 बसे लगाई है जिसमें गुरूग्राम जिले में 500 रोडवेज बसे, रेवाडी जिलेे से 200 बसे, झज्जर, पलवल व फरीदाबाद जिले से 150-150 बसे लोगों को ढोयेगी : विद्रोही

10 मार्च 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी चुनावी सभाएं सरकारी पैसों, सरकारी संसाधनों से सरकारी अफसरों से करवाकर अनैतिकता की सभी हदे तो पार कर ही रही है, साथ में लोकतांत्रिक परम्पराओं की धज्जियां उडाकर निष्पक्ष, स्वतंत्र चुनाव की सोच के साथ भी क्रूर मजाक कर रहे है। विद्रोही ने कहा कि दुर्भाग्य यह है कि चुनाव आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव करवाने व सभी दलों को समान प्लेयिंग फील्ड देने की संवैद्यानिक जिम्मेदारी से भाग रहा है। अहीरवाल में विगत 25 दिनों से प्रधानमंत्री दूसरी बार उदघाटन के नाम पर सरकारी पैसों व सरकारी संसाधनों से 11 मार्च को गुरूग्राम में द्वारका एक्सप्रैस-वे उदघाटन के बहाने भाजपा की चुनावी सभा करेंगे। इससे पहले मोदी जी 16 फरवरी को माजरा रेवाडी एम्स में शिलान्यास बहाने सरकारी व सरकारी व संसाधनो से भाजपा की चुनावी सभा कर चुके है। अहीरवाल क्षेत्र में ही विगत एक माह में सरकारी पैसों से सरकारी अधिकारी भाजपा की दूसरी चुनावी सभा करवाकर नग्नता के साथ सत्ता दुरूपयोग तो किया ही जा रहा है, साथ में निष्पक्ष-स्वतंत्र चुनाव करवाने की अवधारणा के साथ भी क्रूर मजाक किया जा रहा है। 

विद्रोही ने कहा कि गुरूग्राम में सोमवार 11 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी की भाजपा चुनावी सभा के लिए लोगों को ढोकर लाने के लिए हरियाणा भाजपा खट्टर सरकार हरियाणा रोडवेज की 1300 बसे लगाई है जिसमें गुरूग्राम जिले में 500 रोडवेज बसे, रेवाडी जिलेे से 200 बसे, झज्जर, पलवल व फरीदाबाद जिले से 150-150 बसे लोगों को ढोयेगी। सरकारी पैसों व सरकारी संसाधनों से खुलेआम भाजपा सत्ता दुरूपयोग से चुनावी सभा कर रही है व चुनाव आयोग दड़ मारे पड़ा है। विद्रोही ने कहा कि यह रवैया बताता है कि लोकसभा चुनाव 2024 में धांधली होनी तय है। चुनाव आयुक्त अरूण गोयल ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जबकि उनका कार्यकाल 2027 तक था और रातो-रात राष्ट्रपति द्वारा भी उनका त्याग पत्र स्वीकार करके इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी। अब तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अकेले सदस्य है। राजीव कुमार मोदी-भाजपा-संघ के पालतू तोते है यह सारा देश जानता है। ऐसी स्थिति में आमजन सहज अनुमान लगा ले कि इकलौता चुनाव आयुक्त मोदी तोता राजीव कुमार कैसे निष्पक्ष-स्वतंत्र चुनाव करवायेगा? विद्रोही ने देश के 97 करोड़ मतदाताओं से आग्रह किया कि चुनाव की पवित्रता, लोकतंत्र, संविधान को बचाने उन्हे ही अब आगे आकर पहल करके वोट की चोट की से मोदी-भाजपा-संघी सरकार को लोकसभा चुनाव 2024 में सत्ता से बेदखल करके कांग्रेस-इंडिया एलायंस की सरकार बनानी होगी। 

error: Content is protected !!