*द्वारका एक्सप्रेसवे निर्माण का श्रेय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को क्यों नहीं जाना चाहिए ? माईकल सैनी (आप) *तथाकथित सौगात अकेले गुरुग्राम को ही क्यों समस्त देशवासियों को नहीं देंगें क्या पीएम मोदी ? माईकल सैनी (आप) *प्रधानमंत्री मोदी भाजपा को चुनावी लाभ दिलाने के लिए ही द्वारका एक्सप्रेसवे को नहीं भुना रहे हैं तो क्या ? माईकल सैनी (आप) *जवाब दे भाजपा एक्सप्रेसवे पर पैसा खर्च करके भी उपयोग को सालभर क्यों तरसती रही जनता ? माईकल सैनी (आप) गुरुग्राम 10 मार्च 2024 जन का चुन उसी का पुन हमारा तो प्रचार मात्र है कहावत को चरितार्थ करती भाजपा को चुनावी लाभ पहुंचाने वास्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर उनके भव्य स्वागत में लगी समूची भाजपा कार्यकारिणी और प्रशासन कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है चूँकि भाजपा को फिर से सत्ता हांसिल कराने के लिए उन्हें ही प्रमुख चेहरा बनाया गया है अर्थात आगामी लोकसभा चुनाव नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही लड़ा जाना तय हुआ है ! खैर… चर्चाएं द्वारका एक्सप्रेसवे के एक हिस्से का शुभारंभ कर उसे जनता को समर्पित करने की हो रही हैं जिसे गुरुग्राम को दी जाने वाली सौगात कहा जा रहा है भाजपाइयों द्वारा, यह सौगात शब्द पूर्व में आयोजित अनेकों रैलियों-जनसभाओं में कई मर्तबा दोहराया जा चुका है जिसे लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए आम आदमी पार्टी नेता माईकल सैनी ने सवाल किया है कि प्रधानमंत्री मोदी एवं उनका दल भारतीय जनता पार्टी अपने निजी कोष से इस एक्सप्रेसवे का निर्माण करा रहे हैं क्या जो इसे सौगात बता रहे हैं ? उन्होंने कहा कि देश का सातवां सर्वाधिक आयकर दाता एवं समूचे हरियाणा प्रदेश का 65 प्रतिशत राजस्व अदा करने वाला शहर गुरुग्राम जो असंख्य बेईमान नेताओं व अधिकारियों को झेल रहा है उसी गुरुग्रामवासियों के टैक्स रूपी धन को जनकल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं पर खर्च किया जाता रहा है जनसुविधाओं के नाम पर उसे सौगात देने वाले खैरातीलालों को अपना चेहरा आईने में देख लेना चाहिए ताकि खुद की हैसियत ज्ञात हो सके ! माईकल सैनी ने भाजपा पर अरोपा लगाते हुए कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे के इस भाग का शुभारंभ बहुत पहले हो जाना चाहिए था क्योंकि यह हिस्सा लगभग सालभर पहले तैयार हो चुका था जिसे इस्तेमाल में लेने के लिए आमजन तरसता रहा परन्तु उसे मार्ग अवरोधक लगा अपूर्ण दर्शाया गया ताकि इसे मोदीजी की उपलब्धि बताकर आम चुनावों में भुनाया जा सके जिसकी परीक्षा में भी काफी समय लगा और लोग असुविधाओं का सामना करते रहे अपना टैक्स रूपी धन खर्च करने उपरांत भी आखिर अपनी जवाबदेही तय क्यों नहीं करती है भाजपा ? माईकल सैनी ने यह भी कहा कि हो रही देरी की वजह टोल वसूली के लिए टोल-नाका स्थापित नहीं होना और वोट वसूली के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समय नहीं दे पाना रहा , परन्तु देरी तो जानबूझकर की गई और फिर भी सौगात कहा जा रहा है , भाजपा स्पष्ट रूप से यह कभी नहीं स्वीकार करेगी के यह सब कुछ वह चुनावी लाभ के लिए कर रही है । Post navigation प्रधानमंत्री के गुरुग्राम दौरे को लेकर तैयारियों में जुटे भाजपाई, नायब सैनी ने की जिम्मेदारी तय झील विकसित होने के बाद स्थानीय लोगों के रोजगार में बढ़ोतरी होगी- विधायक सत्यप्रकाश जरावता