आदित्य की शादी में भात में मिला सुपर सीडर भी किसानों को सौंपा था परिवार से पहले समाज और देश का हित ………बोले धनखड़ चंडीगढ़ , 7 मार्च। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने दान करने के संस्कारों को आगे बढ़ाते हुए छुछक में मिले एक लाख रूपये गांव की ई-लाईब्रेरी को दान कर दिए दिए हैं। बुधवार को ढाकला में आयोजित बालक तेजस के जन्मोत्सव दशौटन उत्सव में तेजस के मामा द्वारा एक लाख रूपये बतौर छुछक के दिए थे। उसी समय धनखड़ परिवार ने क्षेत्र की सरदारी के समक्ष छुछक के एक लाख रूपये ढ़ाकला गांव की ई-लाईब्रेरी को सौंप दिए। धनखड़ ने कहा कि ई-लाईब्रेरी में गांव के युवा पढ़ने के लिए आते हैं। इन पैसों से युवाओं की जरूरत के अनुसार लाईब्रेरी प्रबंधन पुस्तक या अन्य सामान खरीद सकेगा। उल्लेखनीय है कि धनखड़ ने अपने पैतृक गांव में अपने पिताजी वैद्य मोहबत के जन्मदिवस पर उनके नाम से ई-लाईब्रेरी स्थापित की थी ताकि गांव व आस पास के गांवों के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी गांव में ही बेहतर तरीके से कर सकें। यहां गौरतलब है कि धनखड़ ने अपने सुपुत्र आदित्य की शादी में भात में मिले सुपर सीडर को भी उसी दिन क्षेत्र के किसानों के उपयोग के लिए दान कर दिया था। क्षेत्र की मौजूद सरदारी ने धनखड़ के निर्णय का स्वागत किया। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि दान करना हिंदू संस्कृति में पुण्य का कार्य माना गया है। हमारी पार्टी में भी यहीं सिखाया जाता है कि पहले समाज और देश का हित, बाद में परिवार का हित। इसलिए भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनकर उभरा है। पीएम मोदी भी अपनी नेक कमाई को बेटियों के उत्थान के लिए दान कर रहे हैं। इसी सोच के कारण आज पूरा देश मोदी का परिवार बना हुआ है। धनखड़ ने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति को समाज हित में दान करने की परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि कल ढ़ाकला गांव में धनखड़ परिवार की ओर से आयोजित बालक तेजस जन्मोत्सव दशौटन उत्सव में देश भर से हजारों की संख्या में विभिन्न संगठनों के गणमान्य लोगों, खापों व तपों की सरदारी, कला जगत की हस्तियां, मंत्रीगण, सांसदों, विधायकों ने पंहुचकर बालक तेजस को अपना आशीर्वाद दिया था। Post navigation आखिर क्यों सही से काम नहीं कर पा रही साहित्य अकादमियां ? प्रो. एस के गक्खड़ हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के वाईस चेयरमैन नियुक्त