विधायक नीरज शर्मा ने गु्रप कमाडंर को बताया कि न्यायलय के आदेशो में कही ऐसा नही लिखा है कि मकानों को पुन बनाने की रोक हो, न्यायलय का आदेश था कि वर्ष 2012 के बाद अनधिकृत मकानों को बनाने पर रोक है चंडीगढ़/फरीदाबाद, 05 मार्च 2024 – आज दिनांक 05 मार्च 2024 को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा नेे एनआईटी विधानसभा के एयरफोर्स के 100 मीटर के दायरे में जर्जर मकानों के पुन निर्माण एंव विकास कार्यो को शुरू करने को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय में मीटिंग हुई, जिसमे उपायुक्त की तरफ से एसडीएम अमित मान, एयरफोर्स कमांडर कपूर जी के साथ मीटिंग की। मीटिंग लगभग 1 घन्टा चली जिसमे एनआईटी.86 फरीदाबाद से संबंधित विभिन्न कार्यों एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों पर चर्चा की गई जिसमें एयरफोर्स रोड 100 मीटर में रिपेयरिंग की अनुमति बारे एयरफोर्स के अधिकारियों संग चर्चा की। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि माननीय न्यायालय ने 100 मीटर के दायरे में अनिधिकृत निर्माण कार्यों पर रोक लगाई है ना की मूलभूत सुविधाओं पर लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने मूलभूत सुविधाओं पर ही रोक लगा दी है जोकि सरासर गलत है। विधायक नीरज शर्मा ने अधिकारियों को बताया कि जैसा कि सरकार के द्धारा 100 मीटर म्यूटेश एंव रजिस्ट्ररी तथा उसके बाद बिजली के नए मीटर लगाने की अनुमति दे दी है। अब लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण परेशान है। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि 100 मीटर के दायरे में जो पुराने मकान 2012 से पहले बने है उनको जब लोग रिपेयर या दुबारा बनाते है तो उनको नगर निगम द्वारा तोड़ दिया जाता है जोकि गलत है इसलिए ऐसी योजना बनाए ताकि जो पूराने मकान बने है उनको रिपेरिंग की अनुमति मिले। जिसपर एयरफोर्स कमांडर का कहना कि न्यायलय के आदेश के कारण हम 100 मीटर दायरे में पुराने मकानों को पुन निर्माण की अनुमति नही दे सकते है। जिसपर विधायक नीरज शर्मा ने गु्रप कमाडंर को बताया कि न्यायलय के आदेशो में कही ऐसा नही लिखा है कि मकानों को पुन बनाने की रोक हो, न्यायलय का आदेश था कि वर्ष 2012 के बाद अनधिकृत मकानों को बनाने पर रोक है। लेकिन अधिकारी न्यायलय के आदेशो को अपने हिसाब से कुछ भी मान लेते है जिसके कारण जनता को परेशानी का सामना करना पडता है। विधायक नीरज शर्मा ने मीटिंग मे कहा कि अगर किसी के जर्जर मकान के कारण कोई हादसा को गया या जान माल की हानि हुई तो क्या प्रशासन उसकी जिम्मेदारी लेगा। इसके बाद मीटिंग में यह निश्चित हुआ है कि नगर निगम वाले वर्ष 2012 से पहले बने मकानों को पुन बनाने एंव रिपेंयरिंग करवाने के लिए एक एसओपी तैयार करके उपायुक्त को सौपेगे उसके बाद एयरफोर्स कमांडर इस बारे उच्च अधिकारियों से निदेश प्राप्ति के बाद कोई निर्णय लेंगे। विधायक नीरज शर्मा ने 100 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगो से अपील की है कि जबतक एयरफोर्स की तरफ से मकानों को पुन बनाने एंव रिपेयरिंग की अनुमति जारी नही होती है तबतक वह अपने मकानों को ना तोडे। इस मौके पर उपायुक्त फरीदाबाद की और से अमित मान, एयरफोर्स कमांडर कपूर, नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल, नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त स्वपिल रविंद्र पाटिल, थाना सारन एसएचओ, थाना डबुआ एंव अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। Post navigation “जाओ सोनिया गांधी से कह दो…” : पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान? अपने ही चला रहे अपनों पर तीर… हापा का मौन जुलूस 06 मार्च को पंचकूला व चंडीगढ़ में, प्रदेश सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन ……….