पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजपा का मजाक उड़ाते हुए उन्हें याद दिलाया कि कैसे कई वरिष्ठ नेता सबसे पुरानी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कांग्रेस की तुलना ‘फिएट कार के पुराने मॉडल’ से की और पार्टी नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब संसद का बजट सत्र चल रहा था तो वह छत्तीसगढ़ में अपनी यात्रा में व्यस्त थे. चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भले ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ-साथ चलने की बात कर रहे हों, बावजूद इसके दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद भी पंजाब की आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को फटकार लगाई है और राहुल गांधी की आलोचना की है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कांग्रेस की तुलना ‘फिएट कार के पुराने मॉडल’ से की और पार्टी नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब संसद का बजट सत्र चल रहा था तो वह छत्तीसगढ़ में अपनी यात्रा में व्यस्त थे. वहीं, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को भगवंत मान नीत पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर आरोप लगाया कि यह केवल ‘खोखले वादे’ कर रही है. बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए मान ने एक मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण को बाधित करने के लिए पंजाब कांग्रेस सदस्यों की आलोचना की. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं. ये दोनों दल पंजाब को छोड़कर अन्य जगहों पर गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव लड़ेगें. आपा खोते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रताप सिंह बाजवा से कहा, “राहुल गांधी और सोनिया गांधी किसके साथ बैठते हैं? मेरे साथ. क्या आप कभी उनके साथ बैठे हैं?” मान ने कहा, “एक तरफ आप हमारे साथ (सीट बंटवारे पर) समझौता कर रहे हैं. दूसरी तरफ ये सब… जाओ और उनसे (सोनिया और राहुल गांधी) से कहो कि वे हमारे लिए कुरुक्षेत्र, दिल्ली और गुजरात (लोकसभा) सीटें न दें.” मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता का मजाक उड़ाते हुए उन्हें याद दिलाया कि कैसे कई वरिष्ठ नेता सबसे पुरानी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. राहुल गांधी के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जब संसद के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ में अपनी यात्रा में व्यस्त थे. भगवंत मान ने पूछा, ‘बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री का भी संबोधन होना था. लेकिन उनके (कांग्रेस) मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ के जंगलों में घूम रहे थे. पता नहीं वह कौन सी यात्रा निकाल रहे थे?’ बता दें कि उन दिनों राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत छत्तीसगढ़ में थे. भगवंत मान ने यह भी कहा कि 15 दिन पहले समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने उनसे कहा था कि कांग्रेस ‘अपडेट’ हो गई है. उन्होंने कहा कि यादव ने उन्हें बताया कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में एक सीट की मांग कर रही है. भगवंत मान ने अखिलेश यादव द्वारा उन्हें बताई गई बातों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक उम्मीदवार का नाम घोषित किया था, जिसे उस सीट से खड़ा किया जाना था, लेकिन साढ़े नौ साल पहले उनकी मृत्यु हो गई थी. भगवंत मान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वे इतने जागरुक हैं. उन्होंने कहा कि वास्तव में कांग्रेस ‘फिएट कार के पुराने मॉडल’ की तरह है जिसे अपडेट नहीं किया जा सकता. बता दें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने फैसला किया है कि वे पंजाब में अलग-अलग रहकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. बाकी जगहों पर गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को भगवंत मान नीत पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर आरोप लगाया कि यह केवल ‘खोखले वादे’ कर रही है. ‘आप’ सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश किये जाने से एक दिन पहले, सिद्धू ने कहा कि पंजाब के लोगों ने बजटीय आवंटन के साथ नीति संचालित कानून बनाने के लिए इस सरकार को चुना था, न कि खोखले वादे करने के लिए. उन्होंने दावा किया कि ‘आप’ सरकार ने पिछले दो वर्षों के दौरान लगभग 67,000 करोड़ रुपये उधार लिए हैं. सिद्धू ने पटियाला में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मौजूदा सरकार ने उधार लेने में इतिहास रचा है. इस औसत के अनुसार, पांच वर्षों के दौरान यह आंकड़ा 1.70 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘यह उनके वोट बैंक की राजनीति से जुड़े स्वार्थ का प्रमाण है. यह जनकल्याण की बात नहीं है. Post navigation आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुनाव का पर्व-देश का गर्व में आहुति अवश्य डालें- अनुराग अग्रवाल एयरफोर्स के 100 मीटर दायरे में पुराने मकानों के पुन निर्माण को लेकर विधायक नीरज शर्मा की अधिकारियों संग मीटिंग