झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 182 के तहत कार्यवाही

हेल्पलाइन 112 पर शिकायत की मोबाइल फोन हो गया चोरी

हुई जांच तो शराब के नशे में पुलिस को झूठी शिकायत करना पाया

फतह सिंह उजाला 

गुरुग्राम  28 फरवरी ।  24. फरवरी.2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके  मोबाईल फोन चोरी होने की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस की ईवीआर -297 की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर ज्ञात हुआ की शिकायतकर्ता ने शराब पीकर नशे में मोबाईल फोन चोरी होने की झूठी सूचना दी थी। पुलिस को झूठी सूचना देने पर ईवीआर-297 के इंचार्ज  राम सिंह की शिकायत पर झूठी सूचना देने वाली आरोपी सोमवीर निवासी गांव बडेसरा, भिवानी के विरुद्ध थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम में धारा 182  के तहत कार्यवाही की गई।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया पुलिस जांच में अक्सर यह सामने आता है कि शिकायतकर्ता द्वारा किसी व्यक्ति से द्वेष/रंजिश या अन्य किसी कारण से पुलिस को झूठी शिकायत की जाती है। इसलिए अब गुरुग्राम पुलिस द्वारा झूठी शिकायत देने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। अतः गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि पुलिस आपकी सहायता, सुरक्षा व सेवा में सदैव (24×7) तत्पर है, इसलिए पुलिस को सहायता के लिए तभी कॉल कर जब आपको पुलिस की आवश्यकता हो। किसी संदेहजनक परिस्थिति में पुलिस की सहायता प्राप्त की जा सकती है, परन्तु पुलिस को किसी भी प्रकार की झूठी शिकायत व सूचना ना दें।

error: Content is protected !!