विभिन्न राज्यों में सेवा करते हुए विभिन्न सराहनीय कार्य किए
गुरुग्राम में अपनी बेटी के पास रहते हुए 90 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली
अंतिम विदाई में शामिल हुए विकास अरोड़ा पुलिस आयुक्त गुरुग्राम
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 23 फरवरी । उत्तर-पूर्वी अकादमी (नेपा) के संस्थापक/निदेशक सेवानिवृत्त आफताब अहमद अली आईपीएस ने गुरुग्राम में अपनी बेटी के पास रहते हुए 90 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। आफताब अली का जन्म 11 जनवरी 1934 को जन्म रुदाली, जिला फैजाबाद, उत्तर-प्रदेश में हुआ और वर्ष 1955 में इनका भारतीय पुलिस सेवा में चयन किया गया। अपनी पुलिस सेवा के दौरान इन्होंने विभिन्न राज्यों में सेवा करते हुए विभिन्न सराहनीय कार्य किए। वर्ष 1978 में इन्होंने उमरसां गाँव री भाई नेपा की स्थापना के लिए नियमित रूप से सराहनीय कार्य किए।
स्वर्गीय आफताब अहमद अली की अंतिम विदाई में श्री विकास कुमार अरोड़ा , पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम अंजुमन बगिया सैक्टर-56, गुरुग्राम पहुँचे और उन्हें पुष्पचक्र अर्पित करते हुए श्रधांजलि दी। गुरुग्राम पुलिस की शोक गार्द द्वारा स्वर्गीय अली की अंतिम विदाई में सलामी दी और उनकी अंतिम विदाई में सुश्री एस. सुंदरी नंदा आईपीएस, मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स नई दिल्ली, अतुल कत्याल आईपीएस डीजी एनडीआरएफ, मनोज यादवा डीजी आरपीएफ , राघवेंद्र अवस्थी डीजीपी मेघालय, ए. साई मनोहर, एडीजीपी मध्य-प्रदेश, सिद्धांत जैन, पुलिस उपायुक्त दक्षिण, गुरुग्राम व विपिन कुमार अहलावत, एसीपी सोहना, गुरुग्राम सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।