प्रधानमंत्री मोदी किसानों के सबसे बड़े हितैषी : बिप्लब देब

गन्ने की कीमत 340 रुपये प्रति क्विंटल तय करना मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम : बिप्लब देब

चीनी सीजन 2024-25 के लिए एफआरपी वर्तमान चीनी सीजन 2023-24 की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक

बिप्लब देब ने गन्ना की कीमतों में वृद्धि करने पर प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

नई दिल्ली,   22 फरवरी। हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के सबसे बड़े हितैषी हैं। देश के किसान समृद्ध और सशक्त होकर विकसित भारत के निर्माण में सहयोगी बनें इसके इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी लगातार प्रयासरत है। गन्ना की कीमती में हुई वृद्धि पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिप्लब कुमार देब ने कहा कि चीनी सीजन 2024-25 के लिए एफआरपी वर्तमान चीनी सीजन 2023-24 की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है। किसान हित में लिए गए इस निर्णय पर बिप्लब देब ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।

बिप्लब देब ने कहा कि गन्ना की कीमतों में 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी मोदी सरकार का ऐतिहासिक और किसानों को समृद्ध करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।  बिप्लब देब ने कहा कि 2024-25 के लिए गन्ने की कीमत 340 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। पिछले साल यह 315 रुपये प्रति क्विंटल थी। चीनी सीजन 2024-25 के लिए एफआरपी वर्तमान चीनी सीजन 2023-24 की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इस निर्णय से देश के करोड़ों गन्ना किसान परिवारों को लाभ मिलेगा।

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि गरीबों, युवाओं और महिलाओं के साथ-साथ हमारे अन्नदाता का कैसे विकास हो यह मोदी सरकार के मुख्य एजेंडे में है। किसानों के ज़ीवन में कैसे बेहतरी आए, इसके लिए लगातार मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण पर फोकस करते हुए मोदी सरकार लगातार कार्यक्रम और नीतियां बना रही है।

बिप्लब देब ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने छोटे और सीमांत किसानों की सहायता के लिए पीएम किसान योजना बनाई है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को तीन किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की सीधी वित्तीय सहायता दी जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सरकार ने किसानों के लिए मुआवजा सुनिश्चित किया है ताकि प्राकृतिक आपदा के दौरान फसल खराब होने पर किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।

बिप्लब देब ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार भी किसानों के हितों के लिए लगातार काम कर रही है। हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां 14 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है। मनोहर सरकार में किसानों को बिजली और खाद समय पर मिल रही है। भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!