घर-घर स्वस्छ पानी : नीति आयोग कहता है कि देशभर के 41 प्रतिशत घरों में आज तक नल नही पहुंचा हैं : विद्रोही

एक ओर भाजपा नेता घर-घर नल से स्वच्छ जल पहुंचाने का झूठ पेलते है, वहीं हालत यह है कि नलों में क्या तो पानी आया नही और आता है तो गंदला आता है : विद्रोही

अहीरवाल का लंदन कहलाने वाले रेवाडी में 20 दिन पानी की राशनिंग होती है। कभी एक दिन छोडकर तो कभी दो दिन छोडकर पानी की सप्लाई दी जाती है : विद्रोही

21 फरवरी 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया प्रधानमंत्री मोदी से लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर तक रोज झूठ पर झूठ पेलते है कि उन्होंने घर-घर नलों द्वारा स्वच्छ पानी पहुंचा दिया है जबकि खुद उनका नीति आयोग कहता है कि देशभर के 41 प्रतिशत घरों में आज तक नल नही पहुंचा हैं। विद्रोही ने कहा कि एक ओर भाजपा नेता घर-घर नल से स्वच्छ जल पहुंचाने का झूठ पेलते है, वहीं हालत यह है कि नलों में क्या तो पानी आया नही और आता है तो गंदला आता है। इसका उदाहरण देते हुए विद्रोही ने बताया कि रेवाडी शहर व अहीरवाल के बहुत से क्षेत्रों में विगत 10 सालों से पीने के पानी की राशनिंग होती है। अहीरवाल का लंदन कहलाने वाले रेवाडी में 20 दिन पानी की राशनिंग होती है। कभी एक दिन छोडकर तो कभी दो दिन छोडकर पानी की सप्लाई दी जाती है और जो पीने का पानी सप्लाई होता है, वह भी इतना गंदा होता है कि उसे पीकर आमजनों को विभिन्न पेट की बीमारिया से ग्रस्ति होना पड़ता है। यह सिलसिला विगत 10 साल से ज्यों का त्यों है।  

विद्रोही ने कहा कि जो सरकार जीवन के मूलभूत पीने के पानी की भी विगत 10 सालों से राशनिंग करती हो, इससे ही अनुमान लगा ले कि ऐसी सरकार कितनी झूठी व नकारा है। जो सरकार रेवाडी शहर में भी विगत 10 सालों से पीने का पर्याप्त पानी तक देने में असमर्थ हो, ऐसी नकारा सरकार ने अहीरवाल का कितना विकास किया होगा, यह बताना भी बेमानी है। वहीं यह भी बताता है कि घर-घर नल से स्वस्छा पानी पहुंचाने का मोदी जी का दावा भी वैसा ही जुमला है जैसे हर बैंक खाते में 15-15 लाख रूपये पहुंचाने व हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, किसान आय दोगुना करने के दावे जुमले साबित हुए। विद्रोही ने अहीरवाल के लोगों से आग्रह किया कि जो सरकार पीने का स्वच्छ पानी तक न दे सके, वह सरकार कितनी नकारा व जनविरोधी है, इसे समझे और आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में वोट की चोट से भाजपा को करारा सबक सिखाये ताकि देश-प्रदेश को संघी ठगों से छुटकारा मिल सके।   

You May Have Missed

error: Content is protected !!