अब एसआरके समर्थकों को भी कांग्रेस कमेटियों में जगह

एक ओर सूची में चंद्र मोहन, अकरम सहित कई नाम

अशोक कुमार कौशिक 

कांग्रेस हाईकमान ने लोकसभा चुनावों के लिए गठित की गई विभिन्न कमेटियों में नये सदस्यों को जोड़ा है। चार कमेटियों में कुल 51 नेताओं को बतौर सदस्य शामिल किया है। हरियाणा प्रदेश इलेक्शन कमेटी, राजनीतिक मामलों की कमेटी, अनुशासन समिति और चुनाव घोषणापत्र कमेटी में पहले हुड्‌डा समर्थकों का बोलबाला था। एसआरके ग्रुप यानी कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला व किरण चौधरी समर्थकों को भी अब इन कमेटियों में शामिल किया है। कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी के वेणुगोपाल की तरफ से जारी की गई लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की अध्यक्षता में बनी चुनाव कमेटी में 12 और नेताओं को पद और सदस्य शामिल किया गया है।

पिछले दिनों राहुल गांधी ने हरियाणा के नेताओं के बीच चल रही गुटबाजी और एसआरके ग्रुप की हरियाणा संदेश यात्रा को लेकर असम में बैठक ली थी। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया, कुमारी सैलजा व रणदीप सिंह सुरजेवाला मौजूद थे। राहुल की मध्यस्थता के बाद ही एसआरके ग्रुप की संदेश यात्रा को पार्टी का अाधिकारिक कार्यक्रम घोषित किया था। साथ ही कमेटियों में भी विस्तार का फैसला हुआ था।

इसी कड़ी में शुक्रवार को केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षरों के बाद प्रदेश प्रभारी ने चारों कमेटियों में शामिल हुए नये नामों की सूची जारी की। हालांकि इन कमेटियों में पूर्व सीपीएस शारदा राठौर, आनंद सिंह दांगी सहित कई ऐसे नाम भी हैं जिनकी गिनती हुड्‌डा समर्थकाें में होती है। बताते हैं कि पहले बनाई गई कमेटियों में इन नेताओं के नाम शामिल नहीं हो पाए थे। प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान की अध्यक्षता में बनाई गई इलेक्शन कमेटी में 12 और नेताओं को बतौर सदस्य शामिल किया है। इस कमेटी में सैलजा, सुरजेवाला व किरण पहले से हैं। अब पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई, पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, अत्तर सिंह सैनी, डॉ. अजय चौधरी, हरिओम कौशिक, राकेश तंवर, परमवीर टोहाना, आनंद सिंह दांगी, धर्मबीर कोलेखां, रघुबीर भारद्वाज व रमेश सैनी को सदस्य बनाया है। इसी तरह से प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की चेयरमैनी में बनी राजनीतिक मामलों की समिति में 21 नये सदस्य शामिल किए हैं।

राजनीतिक मामलों की समिति में एसआरके ग्रुप पहले से शामिल है। अब चंद्रमोहन बिश्नोई, अकरम खान, शैली चौधरी, अत्तर सिंह सैनी, डॉ. अजय चौधरी, शमेशर सिंह गोगी, परमवीर टोहाना, आनंद सिंह दांगी, अनिरुद्ध चौधरी, सतेंद्र मोर, नाहर सिंह संधू, अनंत दहिया, जगदीश मंडोलीवाला, स. अमन चीमा, अनिल सैनी एडवोकेट, कंवरदीप सैनी, बलजीत कौशिक, पंकज पुनिया, कुलबीर सोहल, सुभाष बतरा व अनिल सैनी को भी राजनीतिक मामलों की कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

इसी तरह से पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल की अध्यक्षता में बनाई गई चुनावी घोषणा-पत्र कमेटी में कांग्रेस ने 17 नये नेताओं को जगह दी है। बलवान दौलतपुरिया, रेणु बाला, रोहित जैन, निशा जोगेंद्र नाल, ओमवीर पंवार, अशोक मलिक, नरेश ढांडा, इब्राहिम इंजीनियर, मास्टर रिषीपाल, दिलबाग ढांडा, सतबीर जांगड़ा, सलिका खुराना, पूर्व सीपीएस शारदा राठौर, राजेंद्र सूरा, एडवोकेट चंद्र प्रकाश, प्रो. कृष्ण चंद व करमजीत कौर को सदस्य बनाया है। पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश गुप्ता को बतौर सदस्य शामिल किया है।

Previous post

प्रधानमंत्री ने अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को योजनाओं से किया लाभान्वित : राव नरबीर

Next post

भारत रत्न सम्मान वोट बैंक की राजनीति से जोडना भारत रत्न की प्रतिष्ठा को घटाता है या बढ़ाता ? विद्रोही

You May Have Missed

error: Content is protected !!