कमलेश भारतीय हिसार : हिसार की प्रसिद्ध थियेटर संस्था अभिनय रंगमंच की ओर से दसवाँ रंग आंगन नाट्योत्सव आठ फरवरी से शुरू होगा , जो पंद्रह फरवरी तक चलेगा। इस बात की जानकारी देते ‘अभिनय रंगमंच’ के निदेशक मनीष जोशी ने देते बताया कि इस संस्था की ओर से आठ फरवरी से लेकर ग्यारह फरवरी तक प्रस्तुतियों का मंचन जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के तुलसी सभागार में होगा। इस नाट्योत्सव की पहली प्रस्तुति सौम्या जोशी द्वारा निर्दशित व लिखित नाटक ‘ वेलकम ज़िंदगी ‘ होगी। इसे मुम्बई से आ रही सौम्या जोशी की संस्था ‘नाइन लाइव एंटरटेनमेंट’ के कलाकारों द्वारा की जायेगी। इसके बाद बाद बारह फरवरी से पंद्रह फरवरी तक नाटकों का मंचन बाल भवन में किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि रंग आंगन नाट्योत्सव हिसार का ही नहीं, हरियाणा के नाटय कर्मियों का प्रिय उत्सव बन गया हे और हिसार के लोग भी वर्ष भर इसका इंतज़ार करते हैं। इस दौरान बाल भवन में ओपन माइक प्रोग्राम भी होगा। Post navigation वायु गुणवत्ता में स्थायी सुधार के लिए उठाए कारगर कदम: मुख्य सचिव सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा ताकि गरीबों के बच्चे न पढ़ सकें : कुमारी सैलजा