भाजपा के 10 लोकसभा चुनाव कार्यालयों का शुभारंभ आज: नायब सैनी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव फरीदबाद और नायब सैनी कुरूक्षेत्र में करेंगे चुनाव कार्यालय खोलने की शुरुआत

चंडीगढ़, 29 जनवरी। लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा भाजपा सक्रिय हो गई है। मंगलवार को भाजपा सभी लोकसभा क्षेत्रों में अपने चुनाव कार्यालय खोल रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला से, प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब फरीदाबाद और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी कुरूक्षेत्र में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। दस की दस लोकसभाओं में चुनाव कार्यालय खोलने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला में सेक्टर-23 स्थित पार्टी कार्यालय में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसी तरह प्रदेश प्रभारी फरीदाबाद भाजपा कार्यालय में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि वे स्वयं कुरूक्षेत्र के पुरानी फोर्ड ट्रैक्टर की एजेंसी, पिपली रोड पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली पानीपत में, प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता सोनीपत और  प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया सिरसा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

श्री सैनी ने बताया कि पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा गुरुग्राम, केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य डा. सुधा यादव भिवानी, राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ रोहतक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला हिसार में पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। श्री सैनी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर दो बजे सभी चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन होगा। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!