– बैठक में सडक़ों पर तिरंगा लाईटें लगाने, सडक़ों की मार्किंग व अस्थाई पार्किंग सुविधा बनाने, चौक-चौराहों पर रंगीन फव्वारे व मॉन्यूमैंट लगाने तथा विभिन्न सडक़ों पर छोटे क्यू शैल्टर बनाने के दिए निर्देश

– दो माह बाद बैठक करके करेंगे उक्त कार्यों की प्रगति की समीक्षा

गुरूग्राम, 26 जनवरी। हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय विभाग मंत्री डा. कमल गुप्ता ने गुरूग्राम में नगर निगम गुरूग्राम के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ सहित संयुक्त आयुक्त, चीफ इंजीनियर व कार्यकारी अभियंता स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में निकाय मंत्री ने विभिन्न सडक़ों के स्ट्रीट लाईट खंबों पर तिरंगा लाईटें लगवाने के निर्देश दिए तथा कहा कि हिसार की तर्ज पर नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में भी तिरंगा लाईटें लगाई जाएं। इससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में कम से कम 7000 लाईटें लगाई जाएं तथा यह कार्य अगले दो माह में शुरू हो जाना चाहिए। उन्होंने उदाहरण दिया कि हिसार तथा कलायत में तिरंगा लाईटें बड़े स्तर पर लगाई गई हैं, जिससे शहर की सूरत बदल गई है।

निकाय मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे सभी सडक़ों की सफेद पेंट से मार्किंग करवाएं तथा सडक़ों के किनारों पर वाहनों की पार्किंग की भी अस्थाई व्यवस्था करें। इससे एक ओर जहां सडक़ें सुंदर दिखाई देंगी, वहीं दूसरी ओर वाहनों की पार्किंग की समस्या का भी काफी हद तक समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी फुटपाथ व सैंट्रल बर्म भी मरम्मत करवाएं तथा उन पर पेंट करवाएं। उन्होंने कहा कि निजी पार्किंग स्थलों तथा रिहायशी सोसायटियों में भी पार्किंग की मार्किंग करवाएं।

इसके साथ ही उन्होंने सभी मुख्य चौक-चौराहों पर फव्वारे तथा मॉन्यूमैंट भी लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि हिसार की तर्ज पर अच्छे फव्वारे लगवाएं तथा उन पर रंगीन लाईटों का फोकस डालें, ताकि रात्रि के समय शहर बहुत सुंदर दिखाई दे। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम को फव्वारों के शहर के रूप में विकसित किया जाए। इसके अलावा, सडक़ों पर छोटे क्यू शैल्टर बनवाने की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि क्यू शैल्टर में लोगों के बैठने की अच्छी व्यवस्था भी होनी चाहिए।

बैठक में नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़, संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, विजय यादव, डा. नरेश कुमार, सुमित कुमार व संजीव सिंगला, चीफ इंजीनियर विशाल बंसल, सीएमओ डा. आशीष सिंगला सहित कार्यकारी अभियंता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!