कहा- भाजपा के सर्टीफिकेट के मोहताज नहीं है श्रीराम

असम में राहुल गांधी को मंदिर में प्रवेश करने से रोकने की कड़े शब्दों में की निंदा

चंडीगढ़, 22 जनवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि भगवान श्रीराम किसी राजनीतिक पार्टी के नहीं है बल्कि सबके, श्रीराम भाजपा के सर्टीफिकेट के मोहताज नहीं है।  उन्होंने असम में राहुल गांधी को मंदिर में प्रवेश करने से रोकने की कड़े शब्दों में निंदा की।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि श्रीराम किसी भी राजनीतिक दल के नहीं हैं राम सभी के है और सब में राम है। श्रीराम भाजपा के सर्टीफिकेट के मोहताज नहीं है। सब देख रहे है कि एक राजनीतिक दल भगवान श्री राम के नाम पर राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल तो आते जाते रहते हैं पर राम है और सब में रहेंंगे। उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल में सनातनी है जो राम से जुडा हुआ है, उसकी धार्मिक आस्थाएं एक है पर राजनीतिक विचारधारा अलग अलग है। धर्म और मंदिर के नाम पर समाज को नहीं बांटना चाहिए। उन्होंने कहा कि असम में राहुल गांधी को प्रवेश करने से रोका गया जबकि वे वहां पर आमंत्रित थे। यह राम के नाम पर तानाशाही नहीं तो क्या है, राम के मंदिर में किसी को आने जाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने राहुल गांधी को मंदिर में प्रवेश करने से रोकने की कड़े शब्दों में  निंदा की।

error: Content is protected !!