नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को कोई किसी जाति,धर्म और रंग में ना बाटे – जयहिंद

रौनक शर्मा

रोहतक – जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए रोहतक में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर सौंदर्यीकरण के नाम पर नेता जी प्रतिमा का रंग बदलने के मामले पर सरकार और सिस्टम के साथ साथ रोहतक प्रशासन को स्थिति स्पष्ट करने बारे आग्रह किया की किसके कहने पर प्रशासन द्वारा नेता जी की मूर्ति का रंग लाल या भगवा किया गया है

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सीएम के रोहतक आगमन से पहले नेता जी की मूर्ति पर सौंदर्यीकरण के नाम पर रंग बदलने के मामले पर जयहिंद ने सीएम साहब से भी जवाब देने बारे कहा की नेता जी एक क्रांतिकारी देशभगत रहे हैं और आजाद हिंद फौज के सेनापति भी रहे हैं और उनकी मूर्ति का रंग बदलने के नाम पर राजनीति ना की जाए क्योंकि नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने देश के लिए एक फौजी की तरह काम किया हैं

जयहिंद ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का सौंदर्यीकरण के नाम पर लाल या भगवा रंग करने पर बजरंग बली हनुमान के साथ साथ नेता जी सुभाष चंद्र बोस का भी अपमान बताया

जयहिंद ने नेता जी की मूर्ति का रंग बदलने पर शासन और प्रशासन को जल्द से जल्द स्थिति स्पष्ट करने बारे कहते हुए कहा की ये सभी बाते या जो भी इस पर्दे के पीछे कहानी हैं सामने आनी चाहिए जयहिंद ने रोहतक उपायुक्त को अपील भी करते हुए कहा की नेता जी सुभाष चंद्र बोस की वर्दी का रंग जिस तरह वो पहनते थे अगर वैसा ही रंग नेता जी की मूर्ति पर किया जाए तो अच्छा होगा ताकि नेता जी को राजनीति में ना घसीटा जा सके

जयहिंद ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा की अगर नेता जी की मूर्ति पर किए जाने वाले रंग पर राजनीति की गई तो फिर हमे स्वय ही नेता जी की वर्दी जो वो पहनते थे वही रंग लेकर स्वय आना पड़ेगा और नेता जी की ड्रेस वाला रंग नेता जी की मूर्ति पर हमे ही करना पड़ेगा क्योंकि नेता जी सुभाष चंद्र बोस किसी जाति , धर्म या क्षेत्र के नही थे वे क्रांतिकारी थे जिन्होंने देश को आजादी दिलवाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए और उनके साथ ही देश को आजाद कराने के लिए हजारों लोगो ने अपना बलिदान भी दिया हैं

जयहिंद ने सरकार प्रशासन से अपील करते हुए कहा की नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर किए जाने वाले रंग पर राजनीति ना की जाए तो ही अच्छा हैं नही तो अभी जयहिंद जिंदा हैं और जब तक जयहिंद जिंदा रहेगा गलत काम का विरोध करता रहेगा

error: Content is protected !!