एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल टीम ने ₹15000 की रिश्वत लेते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ 19 जनवरी – हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज जिला करनाल में सेंट्रल इनकम टैक्स एंड सर्विस डिवीजन रेंज-22 जीएसटी एरिया के कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश कुमार को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

 ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो को प्राप्त शिकायत अनुसार  दिनेश कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा जीएसटी नंबर के सस्पेंशन को रोकने के बदले में रिश्वत की मांग की जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकडऩे के लिए योजना बनाई और ₹15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल के पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!