पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने आवास पर पहुंचकर दी बधाई पूर्व मंत्री ने शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार गुरुग्राम। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता राव नरबीर सिंह को तीन लोकसभा क्षेत्रों का कलस्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। पूर्व मंत्री की नियुक्ति पर उनके समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी जोश दिखाई दिया। भारी संख्या में समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने राव नरबीर सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें बधाई दी। अपने मनोनयन पर राव नरबीर सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह के अनुसार गत दिवस भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभा कलस्टर प्रभारियों की बैठक में हिस्सा लिया। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत अनेक वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक उपरांत पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह को रोहतक, हिसार तथा सिरसा लोकसभा क्षेत्र का कलस्टर प्रभारी नियुक्त किया गया। अपने मनोनयन पर राव नरबीर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश भाजपा प्रभारी विप्लब देव, मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायाब सिंह सैनी सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सभी दस सीटों पर जीत हासिल करेगी तथा भाजपा लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जिस प्रकार ऐतिहासिक निर्णय लेकर दुनियाभर में देश का नाम चमकाया है, उससे आम जनमानस में सरकार के प्रति गहरी आस्था बन गई है। अब राम मंदिर का निर्माण कराकर हिंदुस्तान को असली पहचान दिलाने का कार्य भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। राव नरबीर सिंह के मनोनयन पर पार्टी कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी साथ ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भी धन्यवाद किया। Post navigation दिव्या पाहुजा हत्याकांड में प्रयोग किया गया पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद ….. 32 वर्षीय महिला की पत्थर मारकर हत्या को अन्जाम देने वाले को गिरफ्तार करके सुलझाई ब्लाईन्ड मर्डर गुत्थी