कलानौर। खंड के गाँव मसूदपुर में रविवार को मकर सक्रांति के पर्व पर हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री पं भगवतदयाल शर्मा की पुत्रवधू व पं भगवत दयाल शर्मा ट्रस्ट की अध्यक्ष आशा शर्मा ने ग्रामीणों को कंबल और शाल वितरित किए।

ग्रामीणों ने पं भगवतदयाल शर्मा की पुत्रवधू आशा शर्मा और पौत्र मयंक शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया।आशा शर्मा ने कहा कि व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है। बुजुर्गो ,महिलाओं की मदद करना साक्षात ईश्वर की पूजा करने के समकक्ष है।आशा शर्मा ने कहा कि सर्दी के मौसम में बुजुर्गो,महिलाओं को ऐसे मौसम में सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य है।पौत्र मयंक शर्मा ने भी सक्षम लोगों को ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की।

इस मौके पर सरपंच भगवतदयाल ,नवीन शर्मा,रमेश कुमार,नरेश शास्त्री,हरिकिशन,सतीश मास्टर,प्रवेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!