बीजेपी-जेजेपी सरकार अन्नदाता का कर रही है जमकर उत्पीडऩ: अभय सिंह

पहले यूरिया का एक बैग 50 किलो का आता था जिसको पहले बीजेपी सरकार ने 45 किलो का किया और अब उसी बैग को 40 किलो का कर दिया है, लेकिन दाम वही है

30 क्विंटल गेहूं की पैदावार के लिए 75 किलो नाइट्रोजन चाहिए जिसके लिए अब किसानों को 5 बैग यूरिया डालना पड़ेगा, वहीं और अनाज फसलों में सल्फर डालने से फायदे की बजाय नुकसान ज्यादा होगा

प्रधानमंत्री कहते थे कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे लेकिन उसके उलट खर्चे दोगुना बढ़ा दिए हैं

चंडीगढ़, 8 जनवरी। इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी है इसका एक और ताजा उदाहरण सामने आया है जिसमें केंद्र की सरकार ने यूरिया बैग को 40 किलो का कर दिया है और दाम वही रखे हैं। पहले यूरिया का एक बैग 50 किलो का आता था जिसको पहले बीजेपी सरकार ने 45 किलो का किया और अब उसी बैग को 40 किलो का कर दिया है। पहले 250 रूपए में 50 किलो यूरिया का बैग मिलता था जिसमें 46 प्रतिशत नाइट्रोजन मिलती थी। यानी एक बैग में 23 किलो नाइट्रोजन मिलती थी। अब 250 रूपए में 40 किलो यूरिया मिलेगा जिसमें 37 प्रतिशत नाइट्रोजन मिलेगी। यानी अब एक बैग से 15 किलो नाइट्रोजन मिलेगी। खाद्य और कृषि संगठन के अनुसार गेहूं, धान और मक्का आदि फसलों में एक टन पैदावार के लिए 25 किलो नाइट्रोजन चाहिए। ऐसे में 30 क्विंटल गेहूं की पैदावार के लिए 75 किलो नाइट्रोजन चाहिए जिसके लिए अब किसानों को 5 बैग यूरिया डालना पड़ेगा। वहीं और अनाज फसलों में सल्फर डालने से फायदे की बजाय नुकसान ज्यादा होगा।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में दिन-रात का अंतर है। जनता से वोट लेने के लिए सरेआम झूठे वादे करते हैं और सत्ता पर काबिज होने के बाद किए गए वादों के उलट काम करते हैं। प्रधानमंत्री कहते थे कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे लेकिन उसके उलट आय की बजाय खर्चे दोगुना बढ़ा दिए हैं। बीजेपी-जेजेपी की सरकार में अन्नदाता का जमकर उत्पीडऩ किया जा रहा है। बीजेपी-जेजेपी सरकार में किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। उलटा किसानों को जमकर लूटा जा रहा है।

error: Content is protected !!