फरीदाबाद में 28933 तथा रेवाड़ी में 10189 बने

रेवाड़ी जिले के दर्जनों बीपीएल कार्ड के लाभार्थियो ने सतीश खोला के माध्यम से सीएम मनोहर लाल का आभार जताया : डॉ.सतीश खोला

 चंडीगढ़ , 1 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अंत्योदय योजनाएं से लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है पीपीपी के माध्यम से सैकड़ो योजनाओं का भी डीबीटी से सीधा लाभ मिल रहा है जनवरी महीने में पीपीपी के माध्यम से प्रदेश में 249763 नए बीपीएल कार्ड बने ।जो बिना पर्ची, बिना खर्ची ,बिना सिफारिश के बने हैं ।पीपीपी कोऑर्डिनेटर डॉ.सतीश खोला  ने विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी।

   पीपीपी स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया कि जनवरी महीने के पहले सप्ताह में पूरे प्रदेश में 249763 नए बीपीएल कार्ड बने हैं जिसमें अंबाला में 16716 , भिवानी में 11446,चरखी दादरी में 4368,फरीदाबाद में 28933 फतेहाबाद में13996  गुरुग्राम में 16350 हिसार में 15878 झज्जर में 9429 जींद में  10350, कैथल में 18546, करनाल में 22296, कुरुक्षेत्र में 1412, महेंद्रगढ़ में 9130, मेवात में 8914,पलवल में 8851, पंचकूला में 1178, पानीपत में 3654 रेवाड़ी में 10189,रोहतक में 3446 सिरसा में 20784 सोनीपत में 3247 यमुनानगर में 10650 कुल नए 249763 कार्ड  बने।

प्रधानमन्त्री अन्न योजना में इन सभी परिवारों को अगले पांच सालों तक मुफ्त राशन मिलेगा। डॉ.खोला ने कहा की एक महीने में हजारों नए परिवारों को लाभ मिला ये तो एक योजना है, चिरायु कार्ड योजना से भी इसी महीने में हजारों परिवार लाभांवित हुए है। अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना हो मनोहर सरकार का लक्ष्य है आने वाले समय में दर्जनों और योजनाएं भी आ रही है जिससे सभी वर्ग लाभांवित होंगे।

  डॉ. सतीश खोला ने कहा की प्रधानमंत्री जी की विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीपीपी की टीम साथ चलती है, एक दिन में लगभग 200 गावों में रोजाना सैंकड़ों नए लाभार्थी बनते हैइसका उदाहरण है की एक महीने में लाखों नए बीपीएल कॉर्ड बने। आज सैक्टर एक रेवाड़ी कार्यालय पर दर्जनों नए बीपीएल के लाभार्थियों हेमलता ,रूपचंद ,नवदीप , सोनिया ,अमित ,चरण सिंह , कृष्ण कुमार ,रवि कुमार , मदनलाल , तुलाराम ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को डॉ.सतीश खोला के माध्यम से आभार पत्र भेजा।