मनी लॉन्ड्रिंग की चार्जशीट में प्रियंका का नाम जोड़ना दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही : लाल बहादुर खोवाल

प्रियंका का नाम मनी लॉन्ड्रिंग की चार्जशीट में जोड़ने पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने जताया कड़ा विरोध

हिसार : मनी लॉन्ड्रिंग की चार्जशीट में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी का नाम जोड़ने की कार्यवाही को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने कड़ा विरोध जताया है। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि भाजपा सरकार पिछले दस साल से प्रियंका गांधी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है लेकिन उनके खिलाफ कुछ न मिलने पर अब दुर्भावना से मनी लॉन्ड्रिंग की चार्जशीट में उनका नाम शामिल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई दीन-ईमान नहीं है, वह अपने स्वार्थ के लिए किसी को भी बदनाम कर सकती है।

एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसलिए भाजपा सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करके विपक्षी पार्टियों को बदनाम करने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं, वैसे ही बीजेपी ईडी सीबीआई व इनकम टैक्स आदि एजेंसियों का दुरुपयोग करके जनता में ऐसा माहौल बनाने की कोशिश करती है कि जैसे कांग्रेस पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। वास्तविकता तो यह है कि सरकार बनने के बाद इन्हें साढ़े चार साल तक कुछ भी याद नहीं रहता जैसे पिछली बार भी जब चुनाव था तब भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को रोज पूछताछ के लिए सीबीआई ऑफिस में बुला लिया जाता था। मीडिया उन्हें गाड़ी से उतरते हुए चढ़ते हुए सीबीआई ऑफिस के बाहर-अंदर बार-बार दिखाने की कोशिश करता था। सीबीआई जांच के नाम पर पूरा दिन राहुल गांधी को परेशान करती थी ताकि पब्लिक में यह संदेश जाए कि इन्होंने बहुत बड़े-बड़े अपराध किए हुए हैं और यह अपराधी प्रवृत्ति रखते हैं।

खोवाल ने कहा कि असलियत तो यह है कि भाजपा ने उस समय भी वोट बैंक को कैश किया और चुनाव जीतने के बाद वह मुद्दा गायब हो गया था, वहीं अब इन्होंने जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वही सिलसिला शुरू कर दिया है ताकि मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पार्टी खिलाफ़ माहोल बनाया जा सके के।उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव का समय और नजदीक आएगा ऐसे-ऐसे कई और मुद्दे भी पब्लिक के सामने मीडिया के द्वारा दिखाए जाएंगे ताकि पब्लिक को भ्रमित करके वोट हथियाए जा सकें। उन्होंने कहा कि जनविरोधी नीतियों के चलते भाजपा को जनाधार खिसकता दिख रहा है, इसलिए वह ओच्छे हथकंडों पर उतर आई है।

error: Content is protected !!