प्रॉपर्टी टैक्स में ब्याज माफी व 15 प्रतिशत छूट पाने के लिए केवल 3 दिन शेष

– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 31 दिसंबर तक अपने संपूर्ण बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने वालों को दिया जा रहा है ब्याज माफी व 15 प्रतिशत की छूट का लाभ

– 30 व 31 दिसंबर को शनिवार व रविवार के दिन भी सभी नागरिक सुविधा केन्द्रों पर भुगतान काउंटर रहेंगे खुले

गुरूग्राम, 28 दिसंबर। हरियाणा सरकार की अधिसूचना अनुसार नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र के प्रॉपर्टी मालिकों को दी जा रही ब्याज माफी तथा 15 प्रतिशत छूट का लाभ पाने के लिए केवल 3 दिन शेष रह गए हैं। नगर निगम गुरूग्राम के तीनों कार्यालयों में स्थित नागरिक सुविधा केन्द्रों पर शनिवार व रविवार को भी भुगतान काउंटर खुले रहेंगे। रविवार, 31 दिसंबर को रात्रि 12 बजे तक भुगतान काउंटर खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार द्वारा 31 दिसंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने वालों को पूरे ब्याज माफी तथा शेष बची राशि पर 15 प्रतिशत छूट देने की अधिसूचना जारी की गई थी। चूंकि अब इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल तीन दिन शेष रह गए हैं, इसलिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शनिवार व रविवार को भी भुगतान काउंटर खुले रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि अधिक अधिक प्रॉपर्टी मालिक इस मौके का फायदा उठा सकें। प्रॉपर्टी टैक्स में ब्याज माफी व 15 प्रतिशत छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए एनडीसी पोर्टल पर अपने प्रॉपर्टी डाटा को स्व-प्रमाणित करके संपूर्ण बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करना अनिवार्य है।

नगर निगम गुरूग्राम द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो बड़े प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत प्रथम चरण में टॉप-500 डिफॉल्टरों की सूची तैयार करके उन पर कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा उनकी प्रॉपर्टी के सीवर-पानी कनेक्शन काटने के साथ ही प्रॉपर्टी को सील करने व नीलाम करने की कार्रवाई भी की जा सकती है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा ऐसे सभी प्रॉपर्टी मालिकों से अनुरोध किया गया है कि वे 31 दिसंबर से पूर्व अपने संपूर्ण बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करके सरकार की ब्याज माफी व 15 प्रतिशत छूट का लाभ उठाएं तथा होने वाली कार्रवाई से बचें।

Previous post

एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शिक्षिका सुनीता राणा ने 3 पदक प्राप्त कर किया प्रदेश का नाम रोशन

Next post

अयोध्या में मंदिर बना रहे मजदूरों ने पहली बार कही दिल की बात, जानिए यहां क्यों किन्नर दे रहे राम को ‘गाली’

You May Have Missed

error: Content is protected !!