पूर्व सांसद सुधा यादव ने सार्वजनिक रूप से कहा कि कुछ लोग माजरा एम्स शिलान्यास की बार-बार तारीख अपनी तरफ से दे रहे है ताकि वे इसका श्रेय ले सके जबकि जहां से शिलान्यास होना है, वहां बात तक नही की गई : विद्रोही

सुधा यादव भाजपा की सबसेेे ज्यादा शक्तिशाली समिति संसदीय बोर्ड की सदस्य है। यह संभव नही कि शनिवार को उन्होंने रेवाडी में जो सार्वजनिक बाते एम्स के संदर्भ में कही है, वे भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व की बिना सहमति कही हो : विद्रोही

25 दिसम्बर 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में कहा कि भाजपा संसदीय बोर्ड सदस्य पूर्व सांसद सुधा यादव ने शनिवार को रेवाडी में मेरे इस आरोप की पुष्टी कर दी कि माजरा एम्स शिलान्यास श्रेय लेने की होड व वोट बैंक की औच्छी गंदी राजनीति के चलते जान-बूझकर लटकाया जा रहा है। विद्रोहीे ने कहा कि पूर्व सांसद सुधा यादव ने सार्वजनिक रूप से कहा कि कुछ लोग माजरा एम्स शिलान्यास की बार-बार तारीख अपनी तरफ से दे रहे है ताकि वे इसका श्रेय ले सके जबकि जहां से शिलान्यास होना है, वहां बात तक नही की गई। सुधा यादव का ऐसा कहने से भाजपा की गुटबाजी, एम्स श्रेय की होड़ व माजरा एम्स शिलान्यास को वोट बैंक की औच्छी गंदी राजनीति से जोडने कीे रणनीति भी बेनकाब हो गई। भाजपा नेत्री ने तो यहां तक कह दिया कि वह इसी बुधवार को माजरा एम्स शिलान्यास की निश्चित तारीख भी बताएगी। 

विद्रोही ने कहा कि सुधा यादव भाजपा की सबसेेे ज्यादा शक्तिशाली समिति संसदीय बोर्ड की सदस्य है। यह संभव नही कि शनिवार को उन्होंने रेवाडी में जो सार्वजनिक बाते एम्स के संदर्भ में कही है, वे भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व की बिना सहमति कही हो। विद्रोही ने कहा कि वे काफी लम्बे समय से कह रहे है कि भाजपा की रूचि अहीरवाल के विकास व सामाजिक सरोकारों को महत्व देने की बजाय अहीरवाल की जनता को भावनात्मक रूप से ठगकर वोट हडपने मात्र की है। माजरा एम्स शिलान्यास पर भाजपा की रणनीति ने मेरी बात को सही साबित कर दिया है। भाजपा माजरा एम्स शिलान्यास के नाम पर लोकसभा व विधानसभा चुनावों में अहीरवाल की वोट हडपने की रणनीति के साथे अपनी अंदरूनी राजनीति में किसी नेता का कद छोटा करने व किसी नेता का कद बड़ा करने की चाले भी चल रही है। भाजपा को अहीरवाल के विकास व सामाजिक सरोकारों से कोई मतलब नही है।

error: Content is protected !!