महिला के क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट कर 01 लाख 36 हजार रुपए की ठगी आरोपियों की पहचान राघव शर्मा ,अजय कुमार व अनुज के रूप में हुई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर भी ठगी की वारदात को अंजाम देते फतह सिंह उजाला गुरुग्राम 20 दिसम्बर । 07 जून को एक महिला ने थाना साइबर अपराध मानेसर में एक शिकायत इसके इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड के पिन को जनरेट करने के नाम पर इसके क्रेडिट कार्ड से लगभग 01 लाख 36 हजार रुपए की ठगी करने के सम्बन्ध मे दी। शिकायत की पुष्टी उपरांत पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर , गुरुग्राम में सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।विपिन अहलावत सहायक पुलिस आयुक्त साइबर, गुरुग्राम के नेतृत्व में नरेश कुमार निरीक्षक थाना साइबर मानेसर , गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में 03 आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान राघव शर्मा निवासी सैक्टर-63, नोएडा (उत्तरप्रदेश),अजय कुमार निवासी गांव गडिया सिलम जिला एटा (उत्तरप्रदेश) व अनुज निवासी खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपी राघव शर्मा को दिनांक 17 दिसंबर को गुरुग्राम से काबू किया गया तथा आरोपी अजय व अनुज को 18 दिसंबर को नोएडा से काबू किया गया। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी अजय व अनुज पीड़ित के पास बैंक का क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर फ़ोन करते थे व उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता के बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन इशू करवाने के नाम पर क्रेडिट कार्ड की जानकरी लेकर, लिंक के माध्यम से शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 01 लाख 36 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। ठगी गई राशि को आरोपी राघव शर्मा के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया। आरोपियों से पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर भी ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। Post navigation ड्रोन की मदद से किए चालानों सहित इस माह अब तक 8377 चालान किए, गलत लेन में ड्राइव करने वालों के हरियाणा में सफाई व्यवस्था को लेकर एक्शन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल