गुरूग्राम, 19 दिसंबर। हरेरा गुरूग्राम के नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण कुमार ने मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन को न्याय देने में जवाबदेही और दक्षता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह बड़े पैमाने पर घर खरीदारों और रियल एस्टेट क्षेत्र के हित में है। इस दौरान गुरुग्राम बार एसोसिएशन के सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण कुमार का पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। अरुण कुमार ने कहा कि एक घर खरीदार बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए संपत्ति खरीदने में अपनी जीवन भर की बचत की कमाई खर्च करता है और फिर भी उनमें से कई किसी न किसी कारण से पीड़ित होते हैं। ऐसे में हरेरा घर खरीदारों के लिए न्याय सुनिश्चित करता है। साथ ही रेरा नियमों के तहत आवंटियों और प्रमोटरों के बीच संतुलन बनाए रखता है। मंगलवार को पूर्णपीठ के समक्ष सैकड़ों शिकायतें सूचीबद्ध हुईं। जिस पर चेयरमैन ने सभी शिकायतों की सुनवाई की। Post navigation जानलेवा हमले करने पर बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ता और उसके बेटे ने खिलाफ़ एफआईआर दर्ज बोधराज सीकरी समाजसेवी द्वारा 10 माह पूर्व शुरू की गई हनुमान चालीसा पाठ मुहिम ने लिया नया रंग