गुरुग्राम: 16.12.2023 – आज दिनांक 16.12.2023 को शीतला कॉलोनी, गुरुग्राम में स्थित मस्जिद के ईमाम ने अपने द्वारा थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी कि रात के समय उसको एक गाड़ी में सवार अज्ञात लोगों द्वारा म्युजिक बजाते हुए स्लोगन/नारे लगाते हुए आवाज़ सुनाई दी थी। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-5 गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए घटनास्थल व आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज चेक की गई व उपरोक्त मामले में संलिप्त गाड़ी में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पाया गया कि कार में सवार लोगों द्वारा गाड़ी में धार्मिक गाने/म्यूजिक बजा रखा था, उनके द्वारा कोई आपत्तिजनक स्लोगन/नारे नही लगाएं गए, जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचे। शिकायतकरता व आरोपी पक्षों के बीच आपसी सहमति/समझौता हो गया और शिकायत पक्ष द्वारा उनके द्वारा दी गई शिकायत पर किसी प्रकार की कार्यवाही ना करने के लिए पुलिस को लिखित में अपना राजीनामा लिखकर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों पक्षों को उचित हिदायत देकर शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे से रहने की अपील की। Post navigation नामांकन रद्द होने के बावजूद भी एडवोकेट शमशेर छिल्लर इलेक्शन जीते आत्मदाह समेत कई विकल्पों पर किया था विचार, संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोपियों ने : दिल्ली पुलिस