गुरुग्राम : 09 दिसंबर 2023 – दिनांक 06.10.2022 को थाना सैक्टर-40 गुरुग्राम में एक सूचना एक निजी अस्पताल में एक नीलेश (उम्र-35 वर्ष) नामक व्यक्ति को मृत अवस्था मे हॉस्पिटल लाने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पर थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची। जहां मृतक की छाती में चाकू गोदने के निशान मिले। पुलिस टीम को मृतक की पत्नी ने बतलाया कि नीलेश(मृतक) शराबी व्यक्ति था और शराब के नशे में गिरने के कारण चोट से उसकी स्वभाविक मौत हो गई। मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर धारा 174 crpc की कार्यवाही की गई। धारा 174 crpc की कार्यवाही के दौरान मृतक की पत्नी से दुबारा पुछताछ की गई तो उसने बतलाया कि दिनांक 05.10.2022 को मृतक नीलेश शराब में धुत होकर चिकन बना रहा था जब इसने इस बात पर ऐतराज किया तो निलेश एकदम गुस्से में आ गया और चिकन काटने वाले चाकू से अपने आप को चोट पहुंचाने लगा। जो खुशबु( मृतक की पत्नी) के बयान बदल देने पर पुलिस को मृतक की पत्नी पर शक हुआ। पुलिस द्वारा Fsl के रिजल्ट के आधार और डॉ की राय को आधार बनाकर कल दिनांक 08.12.2023 को थाना सैक्टर-40,गुरुग्राम में धारा 302 ipc के अभियोग अंकित किया गया।

थाना सैक्टर-40,गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में मृतक की पत्नी खुशबू को दिनांक 09.12.2023 को कन्हई, गुरुग्राम से काबू किया गया।

पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि घटना वाले दिन आरोपी का उसके पति से झगड़ा हो गया था और उस झगड़े में उसके पति नीलेश की चाकू लगने के कारण मौत हो गई।

नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है।