वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र 9 दिसंबर : झारखंड से शिल्पकार अशोक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में महिलाओं के लिए लैदर से बने हैंडबैग और पुरुषों के लिए पर्स तैयार करके लाए है, यह पर्स और हैंडबैग महोत्सव में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी बने हुए है। अहम पहलू यह है कि प्योर लैदर के पर्स के दाम 900 रुपये और लेडीस हैंडबैग की कीमत 2200 रुपये रखी गई है। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में झारखंड के शिल्पकार अशोक ने स्टॉल नंबर 22 पर महिलाओं और पुरुषों के लिए लेदर के उत्पाद रखे है। शिल्पकार अशोक ने बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आ रहे है। इस महोत्सव में आने का उत्साह और आनंद देश के अन्य मेलों से कुछ अलग ही रहता है, यहां की व्यवस्था और स्वच्छता सभी से एकदम अलग है। इसलिए इस पावन धरा पर हमेशा आने का मन रहता है। उन्होंने कहा कि महोत्सव में पर्स, बेल्ट, बैग, हैंडबैग सहित अन्य उत्पाद तैयार करके लाए है। इन उत्पादों की कीमत 300 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए रखे गए है। लेकिन प्योर लैदर वाले पर्स, बेल्ट के दाम कुछ ज्यादा है। Post navigation अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में असम की सांस्कृतिक विरासत को दिखाने का अवसर दिया सरकार ने : नाभा पैचवर्क और एम्ब्रोडरी से 20 परिवारों को आत्मनिर्भर बना रही है शिल्पकार रीटा शर्मा