गुरुग्राम : 05 दिसंबर 2023 – दिनांक 03.12.2023 को कंट्रोल रूम गुरुग्राम में सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना पर थाना बिलासपुर गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। जिसमें पता चला की एक ट्राला चालक द्वारा तेज रफ़्तार व लापरवाही से गाडी चलाने व बिना इंडिकेशन के अचानक ब्रेक लगाने से यह सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक कैंटर, एक i20 कार, एक बीएमडब्ल्यू कार, दो मोटरसाइकिल समेत 07 वाहन आपस में टकरा गए और हादसे में दो मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज और निजी हॉस्पिटल भेजा गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान प्रशांत निवासी पंजाबी बाग, दिल्ली व परमीत सूद निवासी DLF फेज-01, गुरुग्राम के रूप मे हुई है। ट्राला चालक के विरुद्ध थाना बिलासपुर ,गुरुग्राम में धारा 279,304-A व 427 आईपीसी की धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व घटनास्थल से ट्राला को पुलिस कब्जे मे लिया गया ।

थाना बिलासपुर, गुरुग्राम ट्राला चालक को कल दिनांक 04.12.2023 को बिलासपुर, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान अजित निवासी लाखा की नगल, थाना नीमा का थाना ( राजस्थान) आयु 25 वर्ष के रूप मे हुई है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!