गुरुग्राम : 05 दिसंबर 2023 – गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुतुब प्लाजा मार्केट डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में 02 SPA सेंटर्स में वेश्यावृत्ति को बढ़ावा दिया जाता है। जहां पर आने वाले ग्राहकों से रेट फिक्स करके महिलाओं से देह व्यापार करवाया जाता है। आज दिनांक 04.12.2023 को श्रीमती सुशीला, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम की देखरेख में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई और पुलिस टीम द्वारा कानून की औपचारिकताओं को पूरा करते हुए पुलिस टीम द्वारा अपने बोगस/फर्जी ग्राहक बनाकर कुतुब प्लाजा मार्केट में स्थित Lotus SPA व Unique SPA में भेजकर रेट फिक्स करके देह व्यापार के लिए लड़कियों की मांग की गई। पुलिस के फर्जी/बोगस ग्राहकों को उपरोक्त दोनों SPA सेंटर्स में SPA सेंटर्स के मैनेजर्स/संचालकों द्वारा रुपए लेकर देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध करवाई गई, इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा हिदायत देकर भेजे गए फर्जी/बोगस ग्रहकों द्वारा हिदायत अनुसार पुलिस टीम को सूचित किया तथा दोनों SPA सेंटर्स से कुल 03 लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की।

पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपी की पहचान Lotus SPA सेंटर के मैनेजर सुजीत निवासी गांव जरमपुर जिला नदिया (पश्चिम-बंगाल) व मेहर मिस्त्री उर्फ प्रीतम मिस्त्री निवासी खटीमा झनकईया, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) तथा Unique SPA सेंटर से लुम्मिलासटगंता उर्फ आलम निवासी चकरपुर, गुरुग्राम के रूप में हुई।

आरोपियों ने पूछताछ में रुपए लेकर देह व्यापार कराने की बात स्वीकार की है। जिस पर थाना डीएलएफ फेज -1, गुरुग्राम में अनैतिक दुर्व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

error: Content is protected !!