हरियाणा सरकार चिराग योजना को तुरंत रद्द करे तथा बंद किए गए लड़कियों के स्कूलों को दोबारा खोले तथा नई शिक्षा नीति में भी सुधार करें

कैथल, 01/12/2023 – जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 431 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता रिटायर्ड कर्मचारी नेता बलवंत जाटान ने की, बलवंत जाटान ने कहा कि हरियाणा सरकार चिराग योजना को तुरंत रद्द करे तथा बंद किए गए लड़कियों के स्कूलों को दोबारा खोले तथा नई शिक्षा नीति में भी सुधार करें, शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को तुरंत रद्द करे अन्यथा यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।

जन शिक्षा अधिकार मंच के सहसंयोजक बलबीर सिंह ने कहा कि 9 दिसंबर को प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा,इस प्रदर्शन में किसान नेता गुरनाम सिंह चढुनी,भीम आर्मी चीफ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर आजाद रावण तथा नैक्डोर के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक भारती, युनियनिष्ट मिशन के संयोजक सरदार मनोज सिंह दूहन, कांग्रेस नेता डॉ कपूर सिंह, अम्बेडकर मिशनरी विधार्थी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम डुमोलिया भी 9 दिसंबर को जिला सचिवालय कैथल के ऐतिहासिक प्रदर्शन में पहुंचेंगे,जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के जिला संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि 3 दिसम्बर 2023 को जन शिक्षा अधिकार मंच के सभी सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि साथियों की एक अति आवश्यक बैठक पड़ाव स्थल पर दोपहर बाद 3 बजे बुलाई गई है। इस बैठक में 9 दिसंबर के प्रदर्शन की रुपरेखा तय की जाएगी,9 दिसंबर को धरना स्थल पर डॉ अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस भी मनाया जाएगा,महापरिनिर्वाण दिवस के पश्चात भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा, किसान नेता सतबीर प्यौदा ने कहा कि 9 दिसंबर का प्रदर्शन हरियाणा सरकार की चुले हिलाने का काम करेगा।जन शिक्षा अधिकार मंच के धरने का असर अब दूसरे प्रदेशों में भी दिखाई देने लगा है।

उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के सदस्यों के साथ बातचीत करके मसले का हल निकालना चाहिए। मामचंद खेड़ी सिम्बल ने कहा कि मौजूदा सरकार के लोगों की मानवीय संवेदनाएं मर चुकी है, इसलिए हम आज संघर्षरत है,आज धरने का 431 वां दिन है लेकिन मौजूदा सरकार के कर्णधारों की इसके बावजूद भी नींद नहीं टुटी है, बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मौजूदा सरकार के नेतृत्वकर्ता लोगों की भावनाओं की कदर करने की अपेक्षा ,अपनी महत्वाकांक्षाओं को संतुष्ट करने में लगे हुए हैं,धरने पर आज बलवंत धनोरी, हजूर सिंह, रणधीर ढुंढ़वा, बलवंत रेतवाल, कलीराम प्यौदा, वीरभान हाबड़ी, कलीराम,भीम सिंह तितरम, मियां सिंह सौंगरी, सतबीर, रामकिशन, रामदिया आदि भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!