रेवाडी प्रशासन द्वारा धारूहेडा-भिवाडी सीमा पर बनाया गया रैम्प व नाले में लगे अवरोध को बुल्डोजर से तुडवाने का कुप्रयास कियो जिसके चलते भिवाडी का रसायनयुक्त गंदा पानी फिर से धारूहेडा में आया। विद्रोही विद्रोही कहा कि राजस्थान में चुनाव सम्पन्न होने व भिवाडी के लोगों की वोट हडपने का कुप्रयास करके अब हरियाणा के भाजपो नेता व गुरूगाम सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह धारूहेडा के लोगों को ठगने दावा ठोक रहे है कि भिवाडी की ओर पानी धकेलने के दोषियों के खिलाफ हरियाणा सरकार व रेवाडी प्रशासन कार्रवाईे करेगा।विद्रोही चुनावी लाभ के लिए भाजपा द्वारा भिवाडी से धारूहेडा में गंदा पानी धकेलने के जिम्मेदार भाजपाईयों के खिलाफ क्या हरियाणा की भाजपा सरकार कार्रवाई करेगी? विद्रोही 28 नवम्बर 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि पहले भाजपा ने भिवाडी के लोगों की वोट हडपने 23 नवम्बर को तिजारा विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार बालकनाथ से भिवाडी में आ रहे उद्योगों का गंदा रसायनयुक्त पानीे को रोकने रेवाडी प्रशासन द्वारा धारूहेडा-भिवाडी सीमा पर बनाया गया रैम्प व नाले में लगे अवरोध को बुल्डोजर से तुडवाने का कुप्रयास कियो जिसके चलते भिवाडी का रसायनयुक्त गंदा पानी फिर से धारूहेडा में आया। विद्रोही कहा कि राजस्थान में चुनाव सम्पन्न होने व भिवाडी के लोगों की वोट हडपने का कुप्रयास करके अब हरियाणा के भाजपो नेता व गुरूगाम सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह धारूहेडा के लोगों को ठगने दावा ठोक रहे है कि भिवाडी की ओर पानी धकेलने के दोषियों के खिलाफ हरियाणा सरकार व रेवाडी प्रशासन कार्रवाईे करेगा। भाजपा धारूहेडा व रेवाडी के लोगों से यह कैसा क्रूर मजाक कर रही है कि वोट बैंक कीेे औच्छी क्षुद्र राजनीति खातिर भाजपा का ही अलवर से सांसद व तिजारा सेे विधानसभा उम्मीदवार बालकनाथ भिवाडी का गंदा पानी जबरदस्ती धारूहेडा में पहुंचाता है और भाजपा का ही गुरूग्राम सांसद राव इन्द्रजीत सिंह मगरमच्छी आंसू बहाकर भिवाडी से आ रहे रसायनयुक्त इस गंदे पानी को पहुंचाने के जिम्मेदारे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का दमगज्जा मारते है। विद्रोही ने सवाल किया कि भाजपा सांसद बालकनाथ ने गंदे पानी को रोकने के अवरोध तोडने का कुप्रयास किया, फिर रेवाडी जिला पुलिस व प्रशासन ने पांच दिन बाद भी उनके खिलाफ एफआईआर करके कानूनी कार्रवाई क्यों नही की? चुनावी लाभ के लिए भाजपा द्वारा भिवाडी से धारूहेडा में गंदा पानी धकेलने के जिम्मेदार भाजपाईयों के खिलाफ क्या हरियाणा की भाजपा सरकार कार्रवाई करेगी? वास्तविकता यह है कि भाजपा के नेता भिवाडी-धारूहेडा दोनों राज्यों के नागरिकों को वोट बैंक की औच्छी राजनीति के लिए ठग रहे है। Post navigation धारुहेड़ा में जबरदस्ती पानी छोड़ने वालों को खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई – राव इंद्रजीत विकसित भारत संकल्प यात्रा ……. सरकारी अधिकारीे सरकारी पैसे व सरकारी संसाधनों से भाजपा पार्टी का चुनाव प्रचार करेंगे : विद्रोही