मेरे क्षेत्र की जनता के लिए पैसे नही अलांट किए गए तो मै इस विधानसभा सत्र में अपने कपडे त्याग दूंगा और सिर्फ 2 गज के कपडे में रहूंगा और अगर ठंड के कारण मुझे कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी : विधायक नीरज शर्मा

फरीदाबाद 24 नवम्बंर 2023। विधायक नीरज शर्मा नेे पत्रकारों से वर्तालाप करते हुए बताया कि एनआईटी विधानसभा की नरकीय स्थिति को लेकर उनके द्धारा नगर निगम फरीदाबाद आयुक्त एंव अधिकारियों से सयुंक्त मीटिंग करके एनआईटी विधानसभा की मुख्य समस्या सीवर ओवरफ्लो, जल भराव, टुटी गलियों से लोगो को राहत दिलाने के लिए कार्य करने का अनुरोध किया था, जिसपर नगर निगम फरीदाबाद द्धारा एनआईटी विधानसभा में नालो का निर्माण, सडको का निर्माण, गलियों के निर्माण करने के लिए लगभग 27.48 करोड रू के एस्टीमेंट तैयार किए थे, जिसको आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद ने सरकार के पास भेजते हुए लिखा है कि एनआईटी विधानसभा विकास कार्यो की अतिशीध्र आवश्यकता है लेकिन नगर निगम के पास पैसो का अभाव है इसलिए फंड जारी करने का कष्ट करे ताकि एनआईटी विधानसभा के लोगो को नरकीय स्थिति से निजात मिले।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि दिनंाक 01 नवम्बंर 2023 को मुख्यमंत्री महोदय से दूरभाष पर बात हुई थी जिसपर उनको बताया गया था कि एनआईटी के 27.48 करोड रू के कार्यो की फाईल निदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव शहरी स्थानीय निकाय विभाग से पास होकर माननीय मंत्री महोदय से पास होकर आपके कार्यालय में लम्बित है जिसपर मुख्यमंत्री जी द्धारा आवश्वासन दिया गया था कि मै चैक करवाता हूँ।। लेकिन बडे दुख की बात है कि आजतक उपरोक्त फाईल पास नही हुई है। जबकि भाजपा का नारा है कि सबका साथ सबका विकास। मेरे क्षेत्र की जनता देख रही है कि यह कैसा भाजपा का सबका साथ सबका विकास है।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि मैने इसको आगामी विधानसभा सत्र में प्रश्न भी लगया है और मैं 24 नवम्बंर से 04 दिसम्बंर तक अमेरिका में श्रीराम कथा करने जा रहा हूँ अगर मेरे आने तक मेरे क्षेत्र की जनता के लिए पैसे नही अलांट किए गए तो मै इस विधानसभा सत्र में अपने कपडे त्याग दूंगा और सिर्फ 2 गज के कपडे में रहूंगा और अगर ठंड के कारण मुझे कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी।

error: Content is protected !!