रौनक शर्मा रोहतक – जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने रविवार को रोहतक में मीटिंग ली | इस मीटिंग में आलग -अलग जिलों से आये लोगों ने हिस्सा लिया | इस मौके पर नवीन जयहिंद ने कहा कि “SYL-पानी का धर्मयुद्ध” मुहीम को लेकर उन्हें प्रदेश के सभी जिलों से निमन्त्रण मिला है | इसे लेकर वे पुरे हरियाणा का दौरा करेंगे और लोगों से मिलेंगे | जयहिंद ने SYL के मुद्दे पर कहा कि ये उनके घर का मुद्दा नहीं बल्कि हरियाणा के किसानों और प्यासी जनता का लड़ाई है |हरियाणा के 10 लाख एकड़ जमीन SYL का पानी न मिलने की वजह से बंजर है । जिस पर प्रदेश के किसान 40 लाख टन अनाज उगा सकते है। 60 प्रतिशत अशुद्ध पानी पीने वाली जनता एसवाईएल के पानी का इन्तजार कर रहे है | जयहिंद ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के 2002, 2004, 2016, 2023 के आदेश के बावजूद हरियाणा को SYL का हक़ का पानी नहीं मिल रहा है | जब तक हरियाणा की जनता को हक़ का पानी नहीं मिल जाता उनकी ये लड़ाई जारी रहेगी | जयहिंद ने बताया कि वे लोगों की समस्या भी सुनेंगे | परिवार पहचान पत्र , बुजुर्गों की पेंशन, जनता के काटे गये राशनकार्ड , बिजली के बिल, बढती बेरोजगारी को लेकर उनके पास हर रोज सैकड़ों फ़ोन आते है | Post navigation प्रदेश के युवाओं के लिए हम जेल गए थे फिर जाना पड़ेगा तो फिर जाएंगे जेल- जयहिंद ये भाजपा और भूपेंद्र हुड्डा के मिले-जुले भ्रष्टाचार की खुली तस्वीर : अनुराग ढांडा