गुरुग्राम पुलिस द्वारा बेहतर तालमेल के लिए पुलिस-पब्लिक समन्वय मीटिंग का आयोजन

गुरुग्राम : 05.11.2023- आज दिनांक 05.11.2023 को श्री विपिन अहलावत सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध गुरुग्राम के नेतृत्व मे साइबर पुलिस थाना पूर्व,गुरुग्राम मे निरीक्षक पूनम थाना साइबर अपराध पूर्व की पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगो के साथ मिलकर पुलिस-पब्लिक समन्वय मीटिंग का आयोजन किया गया, जिससे लोगो मे साइबर अपराध के प्रति जागरूकता आए व किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर निःसंकोच अपने नजदीकी पुलिस थाना या साइबर थाना मे जाकर अपनी शिकयत दर्ज करवा सके।

इस मीटिंग के माध्यम से थाना साइबर अपराध पूर्व गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा मीटिंग मे उपस्थित सभी बुजुर्ग/महिलाओ/बच्चों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहने के साथ उनसे बचने व कानूनी सहायता के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकरी दी गयी। पब्लिक समन्वय मीटिंग मे मौजूद लोगों द्वारा उनकी शिकायतों/ समस्याएं व सुझाव सुनकर उनपर अमल मे लाये जाने का आश्वासन दिया।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा आयोजित इस पुलिस-पब्लिक समन्वय मीटिंग के माध्यम से महिला विरुद्ध अपराधों/नशे के दुष्परिणाम व किसी भी समय पुलिस साहयता पाने के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112 व 1091 से संबधित जानकरी देकर भी जागरूक किया गया। मीटिंग में उपस्थित आमजन ने इस मीटिंग में दिए गए दिशा-निर्देशों का समर्थन करते हुए सराहना की तथा समय-समय पर इस तरह का आयोजन कराते रहने का सुझाव दिया। यह मीटिंग पुलिस व पब्लिक के बीच की दुरियों को समाप्त करने में सक्षम है। इसके परिणास्वरूप लोग बिना किसी डर भाव के निसंकोच अपनी परेशानी पुलिस के साथ साझा कर सकेंगे।

Previous post

रिहायशी इलाकों व सार्वजनिकों स्थानों से हाईटेंशन तारों को हटाने के लिए 157 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च: ऊर्जा मंत्री

Next post

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, किराड़ी विधान सभा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

You May Have Missed

error: Content is protected !!